18 DECTHURSDAY2025 10:26:42 PM
Nari

वृंदावन मे महिला की लड्डू गोपाल के साथ चौंकाने वाली हरकत, CCTV में हुई कैद

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 09 Apr, 2025 12:24 PM
वृंदावन मे महिला की लड्डू गोपाल के साथ चौंकाने वाली हरकत, CCTV में हुई कैद

नारी डेस्क: वृंदावन के प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर के पास एक दुकान से चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने पूजा सामग्री खरीदने के बहाने पीतल की लड्डू गोपाल की मूर्ति चुरा ली। यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

घटना सोमवार सुबह की है। महिला अपनी सहेलियों के साथ पूजा सामग्री लेने दुकान पर आई थी। जब दुकानदार किसी अन्य ग्राहक में व्यस्त था, महिला ने शेल्फ से मूर्ति उठाई और चुपचाप दुकान से बाहर निकल गई।

कुछ समय बाद जब दुकानदार को मूर्ति गायब होने का अहसास हुआ, तो उसने CCTV फुटेज देखे, जिसमें महिला की हरकत साफ दिखाई दी। दुकानदार ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद महिला की पहचान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। सीओ सदर, संदीप सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद, इलाके के दुकानदार सतर्क हो गए हैं और अपने CCTV फुटेज की जांच कर रहे हैं।

स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं और श्रद्धालु नगरी वृंदावन में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Related News