22 DECSUNDAY2024 1:31:59 PM
Nari

वड़ा पाव देखकर शिल्पा के मुंह में आया पानी, डाइटिंग भी भूली मैडम

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Nov, 2020 02:53 PM
वड़ा पाव देखकर शिल्पा के मुंह में आया पानी, डाइटिंग भी भूली मैडम

फिटनेस फ्रीक शिल्‍पा शेट्टी अपनी फिट और टोंड बॉडी के जरिए आज भी बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों को टक्कर देती हैं। मगर शिल्पा अपनी फिटनेस के साथ टेस्‍ट बड का पूरा ख्‍याल रखती हैं। वह फूडी पसंद इंसान है जिन्हें नई चीजें बनाना और खाना बहुत पसंद है। वह रविवार का दिन चीट के तौर पर मनाती हैं। हाल ही में शिल्पा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह फास्ट फूड का मजा लेती हुई दिखाई दे रही है। 

PunjabKesari

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्रान अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कार के अंदर बैठकर वड़ा पाव और भजिये खाती नजर आ रही हैं। शिल्पा का ये वीडियो उनके पति राज कुंद्रा ने बनाया है। वीडियो में शिल्पा कह रही हैं, 'आज संडे है। मैं खुद को बड़ा पाव और पालक के पकौड़े खाने से नहीं रोक पाई।' 

 

वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, 'चलते-चलते देखा वड़ा पाव, मन ने बोला संडे है तो खाओ-खाओ। करजाट से वापस यात्रा करना और यह मेरा पसंदीदा खाना है।'

PunjabKesari

वहीं अगर बात करें शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की तो वह एक्टिंग की दुनिया में 13 साल बाद वापसी कर रही हैं। हाल ही में शिल्पा ने फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके साथ ही शिल्पा फिल्म हंगामा 2 में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल और मीजान जाफरी नजर आएंगे।

Related News