22 DECSUNDAY2024 8:11:47 PM
Nari

ट्रोलर्स के लिए शिल्पा शेट्टी का करारा जवाब, गोल्ड ड्रिगर कहने वालों को कही ये बात

  • Edited By palak,
  • Updated: 10 Mar, 2024 05:59 PM
ट्रोलर्स के लिए शिल्पा शेट्टी का करारा जवाब, गोल्ड ड्रिगर कहने वालों को कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ के चलते वह फैंस से लाइमलाइट ले ही लेती हैं। इसके अलावा कई बार उन्हें अपने पति राज कुंद्रा के कारण ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है। ऐसे में अब इन सब बातों का जवाब देते हुए शिल्पा ने ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। 

पैसों के लिए नहीं की शादी 

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंटरव्यू में उन लोगों को करारा जवाब दे डाला है जो उन्हें यह कहते हैं कि उन्होंने राज कुंद्रा से सिर्फ पैसों के लिए शादी की है। एक्ट्रेस ने कहा कि - 'जब मैंने शादी की थी तो राज ब्रिटिश इंडियन्स में सबसे अमीर आदमी थे वो भी गूगल के मुताबिक पर लोगों ने कहीं मुझे एक्नॉलेज करना जरुरी नहीं समझा। उन्होंने मुझे गूगल पर कहीं सर्च नहीं किया और न ही ये देखा कि मैं उस समय शायद राज से भी ज्यादा पॉपुलर थी। फाइनेंशियली सक्सेसफुल थी और आज मेरी वेल्थ बढ़ी है।'

PunjabKesari

ऐसा पार्टनर चाहती थी शिल्पा 

शिल्पा ने कहा  - 'जब आप सक्सेसफुल होते हैं तो आप ऐसा पार्टनर देखते हैं जो आपसे इनसिक्योर न हो आपकी लाइफस्टाइल को जो सस्टेन कर सके आप ऐसे शख्स को देखते हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपके घर में कलेश रहने लगते हैं जैसा ही फिल्म अभिमान में भी दिखाया गया है। उस समय कई लोग ऐसे थे जो राज से भी ज्यादा पैसे वाले थे और वो यह चाह रहे थे कि मैं उनसे शादी करुं। जब हमारी शादी हुई तो राज एक अच्छी पोजिशन पर थे शायद हम दोनों का साथ भगवान ने लिखा था मुझे राज के चार्म और वर्म्थ ने अट्रेक्ट किया था।'

PunjabKesari

'मैं खुद ही अपने टैक्स'

आगे शिल्पा ने कहा कि - 'आज के समय में मेरे दोस्त, राज के दोस्त बन चुके हैं, मैं आज भी अपना टैक्स खुद भरती हूं कमा रही हूं और इंडस्ट्री में काम कर रही हूं।'  

PunjabKesari

Related News