23 DECMONDAY2024 6:19:57 AM
Nari

'शहनाज अभी कैमरा फेस करने की हालत में नहीं' सिद्धार्थ की मौत के 3 हफ्तों बाद भी सदमे में Sana

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Sep, 2021 11:51 AM
'शहनाज अभी कैमरा फेस करने की हालत में नहीं' सिद्धार्थ की मौत के 3 हफ्तों बाद भी सदमे में Sana

बिग बॉस 13 से अपनी पहचान बनाने वाली पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल ने लोगों को खूब हंसाया लेकिन अब वह खुद हंसना भूल गई हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शहनाज गिल सदमे में है। फैंस के साथ-साथ परिवार वाले भी शहनाज को काम पर फिर से लौटने की सलाह दे रहे हैं ताकि वह सिद्धार्थ के गम से बाहर आ सके। इस बीच खबर सामने आई थी कि शहनाज जल्द काम पर लौट सकती हैं। वह पंजाबी फिल्म 'होंसला रख' के गाने की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। वहीं अब शहनाज को लेकर नई अपडेट सामने आई है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस से जुड़े सुत्रों के मुताबिक, 'शहनाज शूटिंग करने की स्थिति में नहीं है और न ही वह कैमरा फेस करने की हालत में है। वह अभी भी सिद्धार्थ को खोने के दर्द से जूझ रही है। हालांकि सिद्धार्थ की मां शहनाज के साथ हैं और इस मुश्किल समय से निकलने में एक्ट्रेस की मदद कर रही हैं। शहनाज अभी ठीक हो रही है लेकिन वह बात करने की हालत में नहीं है। इंडस्ट्री से शहनाज के कुछ दोस्त उनसे संपर्क कर चुके हैं, लेकिन शहनाज न तो उनसे मिल रही है और न ही बात कर रही है। सिद्धार्थ की फैमिली उनके साथ हैं लेकिन काम पर वापस आने में अभी भी कुछ समय है।'

PunjabKesari

वहीं फिल्म 'होंसला रख' के प्रोड्यूसर दिलजीत थिंड का कहना है, 'हम शहनाज के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। हमें 15 सितंबर को लंदन में गाने की शूटिंग करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब वह जल्द ही शहनाज संग एक नई तारीख पर बात करेंगे। शहनाज फिल्म में लीड रोल में हैं। शहनाज के मैनेजर के साथ लगातार वे संपर्क में हैं।'

PunjabKesari

इससे पहले पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बताया था कि फिल्म का ट्रेलर लांच होने वाला है तो ऐसे में शहनाज हर इवेंट में शामिल होगी क्योंकि वो इस फिल्म का अहम हिस्सा है। वो भी फिल्म को प्रमोट करेगी क्योंकि उनके लिए यह फिल्म बड़ा ब्रेक है। शहनाज की हालात को देखकर सिद्धार्थ की मां ने एक अहम फैसला लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ की मां नहीं चाहती की शहनाज सिर्फ एक्टर के बारे में सोचती और बातें करती रहे और खुद डिप्रेशन में चली जाए। ऐसे में उन्होंने शहनाज को फिर से काम पर लौटने की सलाह दी है।

Related News