05 DECFRIDAY2025 4:07:33 PM
Nari

डाइनिंग टेबल के सामने कांच क्यों? शेफाली जरीवाला के घर की इस खासियत के पीछे छुपा है बड़ा राज!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 28 Jun, 2025 02:21 PM
डाइनिंग टेबल के सामने कांच क्यों? शेफाली जरीवाला के घर की इस खासियत के पीछे छुपा है बड़ा राज!

नारी डेस्क: खूबसूरत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जो 90 के दशक में ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं, 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। अपने कामयाब करियर के साथ-साथ शेफाली ने एक लग्जरी और स्टाइलिश लाइफ भी जिया। उनके आलीशान घर की तस्वीरें यही बात बयां करती हैं। मुंबई में शेफाली अपने पति पराग त्यागी और प्यारे डॉग सिंबा के साथ रहती थीं। उनका यह घर उनकी खूबसूरती और स्टाइल की तरह ही बेहद खूबसूरत और खास है, जिसे उन्होंने खुद सजाया था।

लिविंग रूम

शेफाली का लिविंग रूम बहुत बड़ा नहीं, लेकिन बेहद स्टाइलिश और क्लासी है। इसमें बड़ी ग्लास विंडो लगी है, जिसमें स्लाइडर डोर्स हैं। लिविंग रूम में सीमित फर्नीचर रखा गया है, जिससे जगह खुली-खुली और साफ-सुथरी लगती है। एक सुंदर झूमर और बड़ा एलईडी टीवी इस जगह की शान बढ़ाते हैं।

PunjabKesari

डाइनिंग एरिया

डाइनिंग टेबल असली मार्बल की बनी है, जिसे शेफाली ने अपनी पसंद के अनुसार लगवाया था। यह टेबल छह लोगों के बैठने की सुविधा देती है। फर्नीचर क्रीम शेड में है, जो घर के बाकी हिस्सों के साथ मेल खाता है। खास बात यह है कि डाइनिंग टेबल के सामने बड़ा सा कांच (मिरर) लगा है। शेफाली ने बताया था कि वास्तु शास्त्र के अनुसार खाने की टेबल के सामने मिरर होना अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे घर में समृद्धि और खुशहाली आती है। इस दीवार पर एक वुडन पैनल भी है, जो शेफाली के लिए फोटो खिंचवाने का परफेक्ट बैकग्राउंड था।

खूबसूरत कस्टम पेंटिंग्स

शेफाली को नेचर से बहुत लगाव था, इसलिए उनके घर की दीवारों पर पेड़-पौधों वाली कस्टम पेंटिंग्स लगी हैं। ये पेंटिंग्स घर में शांति और सुंदरता का माहौल बनाती हैं। हल्के रंगों ने घर को एक क्लासी और सुकून भरा लुक दिया है।

PunjabKesari

इको-फ्रेंडली सजावट

शेफाली ने अपने घर की सजावट में इको-फ्रेंडली चीजें इस्तेमाल की हैं। घर में वेज कलर के पर्दे लगे हैं, जो दीवारों के हल्के रंग के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। घर का फर्श शाइनी मार्बल से बना है, जो घर की खूबसूरती को और बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें: शिवलिंग पूजन करते समय न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है पाप!

छोटा मंदिर

शेफाली के घर में एक छोटा सा मंदिर भी है, जो किचन के पास स्थित है। मंदिर में सभी भगवानों की मूर्तियां सजाई गई हैं, और गणपति जी के लिए खास डेकोरेशन भी किया जाता था। यह जगह पूजा-अर्चना के लिए पूरी तरह से आरामदायक और शांतिपूर्ण है।

PunjabKesari

छत पर हरी-भरी हरियाली

शेफाली को पौधे बहुत पसंद थे, इसलिए उन्होंने अपनी छत पर कई छोटे-छोटे पौधे लगाए थे। छत पर मोजेक टाइल्स लगे हैं जो गर्मी को कम करते हैं और मुंबई का खूबसूरत नजारा भी दिखता है। यह छत उनकी जिंदगी में प्रकृति के प्रति प्यार को दर्शाती है।

PunjabKesari

शेफाली जरीवाला का यह घर उनकी खूबसूरती और सादगी को दर्शाता है, जो किसी भी होम डेकोर प्रेमी के लिए प्रेरणा बन सकता है। उनके इस खूबसूरत घर की तस्वीरें और डिटेल्स देखकर हर कोई उनके स्टाइल और सोच का कायल हो जाएगा।  

Related News