22 DECSUNDAY2024 9:45:08 PM
Nari

शेफ संजीव कपूर ने शुरू की नेक पहल, 20 हजार हेल्थ वर्कर्स तक पहुंचा रहे खाना

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 May, 2021 07:20 PM
शेफ संजीव कपूर ने शुरू की नेक पहल, 20 हजार हेल्थ वर्कर्स तक पहुंचा रहे खाना

रोना महामारी की दूसरी लहर ने देश के हालात बिगाड़ दिए हैं। यहां तक कि लोगों के पास खाने तक के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में देश की मशहूर हस्तियां जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। वहीं फेमस शेफ संजीव कपूर भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने देशभर के हेल्थ वर्करों और कोरोना वाॅरियर्स की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। 

PunjabKesari

इन शहरों में पहुंचा रहे खाना

मिली जानकारी के मुताबिक शेफ संजीव कपूर बीते कुछ दिनों से ताज होटल और वर्ल्ड सेंट्रल किचन के संस्थापक ओजे आंद्रेस के साथ मिलकर हर रोज 20,000 डाॅक्टरों, नर्सों, वाॅर्ड बाॅय और अन्य मेडिकल स्टाफ को खाना मुहैया करवा रहे हैं। संजीव कपूर, मुंबई, गुरुग्राम, बेंगलुरू, दिल्ली, कोलकाता, अबमदाबाद, वाराणसी, गोवा जैसे शहरों के सरकारी अस्पतालों में खाना पहुंचा रहे हैं। 

PunjabKesari

मीडिया से बात करते हुए संजीव कपूर ने कहा, 'पिछले साल भी कोरोना के दौरान हमने लोगों की मदद की थी। इस बार हेल्थ वर्करों तक खाना पहुंचाने की कोशिश जारी है। हमारी कोशिश है कि हम अपनी तरफ से हेल्थ वर्कर्स को प्रोत्साहन करें। हम स्वादिष्ट खाने के जरिए उनके चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं।' 

PunjabKesari

शेफ आगे कहते हैं, 'हमने पहले 1,000 फिर 2,000 और फिर 5,000 हेल्थ वर्करों तक खाना पहुंचाना शुरू किया। जिसके बाद अब ये बढ़कर 20,000 हो गए हैं। हमारा लक्ष्य आने वाले दिनों में 1 लाख हेल्थ वर्कर्स तक खाना पहुंचाना है।' 

Related News