27 DECFRIDAY2024 4:50:57 AM
Nari

शारदा सिन्हा के निधन की उड़ी अफवाह, वीडियो शेयर कर कहा- मेरा इलाज चल रहा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Aug, 2020 12:01 PM
शारदा सिन्हा के निधन की उड़ी अफवाह, वीडियो शेयर कर कहा- मेरा इलाज चल रहा

आम लोगों के साथ-साथ बाॅलीवुड के कई सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। बीते दिनों मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। इस बात की जानकारी खुद शारदा सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। लेकिन इस बीच अब उनके निधन की खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

PunjabKesari

उड़ी शारदा सिन्हा की मौत की अफवाह

खबरों की मानें तो लोगों ने शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि तक देनी शुरू कर दी थी। सोशल मीडिया पर उड़ रही अपनी मौत की खबर को देखकर शारदा सिन्हा ने खुद सामने आकर इसे अफवाह बताया। उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह कह रही हैं कि उनका कोरोना का इलाज चल रहा है। वह कहती हैं कि मैंने सुना है कि मेरे बारे में काफी अफवाह सामने आई है। लेकिन मैं आप सबसे ये रिकवेस्ट करती हूं कि उन अफवाहों पर ध्यान ना दें। 

PunjabKesari

मेरा इलाज चल रहा है- शारदा सिन्हा

शारदा सिन्हा आगे कहती हैं कि मेरा इलाज चल रहा है और काफी सुधार है। अगर आपको किसी भी तरह की जानकारी लेनी हो तो आप मेरे पेज से जाकर जानकारी ले सकते हैं। लेकिन अफवाहों की तरफ ध्यान ना दें। वह कहती हैं कि मुझे विश्वास है कि आप लोगों की दुआओं से मैं जल्द ही ठीक हो जाउंगी और जल्द ही आप सबसे रूबरू होंगी। 

सोशल मीडिया पर दी थी संक्रमित होने की जानकारी 

बता दें पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि आप सबको यह जानकर दुख होगा के मैं कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हूं। जबकि मेरे बाहर के लोगों से कोई भी काॅन्टैक्ट नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि जैसे कोरोना खुद चलकर आ गया हो। इतने एहतियात बरतने के बाद फिर भी कोरोना ने दस्तक दे दी।

PunjabKesari

Related News