11 DECWEDNESDAY2024 8:46:18 AM
Nari

मैनेजर Pooja Dadlani को रानी की तरह रखते हैं Shahrukh Khan, 10 इंजीनियर्स के बराबर महीने की Salary

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 14 Nov, 2024 04:24 PM
मैनेजर Pooja Dadlani को रानी की तरह रखते हैं Shahrukh Khan, 10 इंजीनियर्स के बराबर महीने की Salary

नारी डेस्कः बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ एक लड़की हमेशा साए की तरह साथ रहती है। किंग खान के उठने-बैठने, खाने-पीने घूमने-फिरने और काम की पूरी खबर रखती हैं जिस पर SRK भी आंख मूंद कर विश्वास करते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) की। शाहरुख से मिलने से पहले पूजा ददलानी की परमिशन लेनी पड़ती है। आज वह खान परिवार की एक अहम सदस्य हैं। किसी भी इवेंट में जहां शाहरुख होंगे वहां पूजा भी साथ में ही दिखती हैं। पूजा ददलानी करीब एक दशक से सुपरस्टार SRK के साथ काम कर रही हैं। वह सिर्फ शाहरुख की फिल्मों से जुड़े काम ही नहीं देखती बल्कि उनके ब्रांड एंडोर्समेंट, उनकी क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे बहुत से कामों को भी सभांलती हैं और इसके लिए किंग खान
पूजा को मोटी सैलरी देते हैं।

PunjabKesari

शाहरूख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की महीने की सैलरी 70 लाख| Shahrukh Khan manager Monthly Salary

पूजा ददलानी, शाहरुख के रैड चिल्लीज एंटरटेनमेंट और कोलकाता नाइट राइडर्स को मैनेज करती हैं।  रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि वह महीने में 60 से 70 लाख रु. कमा लेती हैं और उनकी नेट वर्थ 50 करोड़ के आस-पास है। अगर ये रिपोर्ट एकदम सटीक है तो भई पूजा ददलानी की इनकम 10 इंजीनियर्स और 5 डॉक्टर्स के बराबर है।  वहीं रिपोर्ट्स तो यह भी कहती हैं कि शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा को सालाना 20 करोड़ रुपए से भी ज्यादा देते हैं। मजे की बात तो यह है कि बॉलीवुड में कई स्टार्स अपने पूरे साल में फिल्में करके भी इतनी रक्म नहीं कमा पाते जितना शाहरुख खान, अपनी मैनेजर पूजा ददलानी को सैलरी के रुप में दे देते हैं हालांकि हम इसकी पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं करते हैं।  

PunjabKesari

शाहरूख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की इनकम, नेटवर्थ और लाइफस्टाइल | Shahrukh Khan Manager Pooja Dadlani Income, Networth and Lifestyle 

पूजा ददलानी और शाहरुख खान में एक खासियत यह भी है कि शाहरुख और पूजा का जन्मदिन एक ही दिन यानि 2 नवंबर को होता है। 2 नवंबर 1983 को जन्मी पूजा ददलानी अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखती हैं। उन्होंने लिस्टा ज्वैलस (Lista Jewels) के डायरेक्टर हितेश गुरनानी से शादी की और इस शादी से उन्हें एक बेटी है जिसका नाम रायना ददलानी (Reyna Dadlani) है। साल 2012 से पूजा, किंग खान के साथ बतौर मैनेजर काम कर रही हैं और मुंबई के जिस घर में वह रहती हैं, उसे शाहरुख की पत्नी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने ही डिजाइन किया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक,
पूजा के घर की कीमत 5 से 8 करोड़ रु. के बीच बताई जाती है।
 
PunjabKesari

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा की नेटवर्थ 45 से 50 करोड़ रु. के बीच है और वह साल में 7 से 9 करोड़ रु. कमा लेती हैं। जाहिर सी बात है कि शाहरुख खान खुद एक अरबपति हैं तो उनकी मैनेजर का लाइफस्टाइल भी कुछ हटके ही होगा। शाहरुख खान की कुल सम्पति 6-7 हजार करोड़ रु. बताई जाती है। यही कारण है कि शाहरुख अपनी मैनेजर को करोड़ों रुपए सैलरी के रूप में देते हैं। अब आप इसी बात से पूजा के लाइफस्टाइल का अंदाजा लगा सकते हैं।

PunjabKesari

खबरें तो यह भी आई थी कि शाहरुख ने पूजा ददलानी को एक बंगला भी दिया है जिसकी कीमत 25 करोड़ के आस-पास है। पूजा को किंग खान ने दो से तीन लग्जरी कार दे रखी हैं। प्रोफेशनल काम के साथ-साथ पूजा, खान फैमिली के साथ पर्सनल बॉन्ड भी रखती हैं। वह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, वह बच्चों सुहाना, अबराम और आर्यन खान के काफी करीब हैं। अब तो आप जान गए होंगे शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के बारे में जिनका लाइफस्टाइल किसी दीवा से कम नहीं हैं। वहीं खूबसूरती में भी वह बी-टाउन दीवाज को कड़ी टक्कर देती हैं। 

Related News