14 JANTUESDAY2025 4:04:33 AM
Nari

ट्रांसपेरेंट जंपसूट पहन पार्टी के लिए निकली शाहिद की पत्नी, दिखाया अपना बोल्ड अंदाज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Apr, 2022 02:17 PM
ट्रांसपेरेंट जंपसूट पहन पार्टी के लिए निकली शाहिद की पत्नी, दिखाया अपना बोल्ड अंदाज

एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी  मीरा राजपूत पर्दे से दूर रहने के बाद टॉप एक्ट्रेसेस को अपनी फिटनेस और ब्यूटी से टक्कर देती है।  दो बच्चों की मां होने के बावजूद वह फैशन और फिटनेस का ख्याल रखना नही भूलती।  फैशनिस्टा मीरा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।


अपनी  सिजलिंग लुक की तस्वीरें शेयर कर शाहिद की पत्नी ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इन तस्वीरों में वह  ब्लैक कलर की शीमरी ट्रांसपेरेंट जंपसूट में काफी बोल्ड नजर आ रही है। चमचमाते पैंट को उन्होंने काले रंग के ब्लेजर के साथ मैच किया था।

PunjabKesari

मीरा ने ब्लैक क्लच, घड़ी और ब्लैक हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। इस ब्लिंगी पैंट को फैशन लेबल Other  से लिया गया था,  जिसे मीरा ने बड़े ही खूबसूरती से कैजुअल्स के साथ मैच किया है।

PunjabKesari

वहीं मेकअप की बात करें तो शाहिद की पत्नी ने न्यूड टोन लिपस्टिक के साथ आंखों में केवल मस्कारा और काजल का यूज किया है। इस आउटफिट की तस्वीर शेयर कर मीरा ने फैंस को बता दिया कि पैंट पहनकर भी कैसे सेक्सी दिखा जा सकता है।

PunjabKesari

मीरा के इस ड्रामेटिक लुक को खूब पसंद किया जा रहा है।  पार्टी नाइट के लिए इस तरह का आउटफिट एकदम परफेक्ट है। 

Related News