बॉलीवुड स्टार्स बढ़ चढ़ कर मदद कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा के किंग खान शाहरूख एक बार फिर मदद के लिए आगे आए है। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी गौरी के साथ मिलकर बीएमसी ( बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन) को अपना चार मंजिला पर्सनल ऑफिस दिया था वहीं अगर हम उनकी ताजा डोनेशन की बात करें तो शाहरूख ने 25000 पीपीइ किट्स मेडिकल टीम के लिए दान की है ताकि हमारे देश में इसकी कमी न हो।
शाहरुख के इस योगदान के लिए महाराष्ट्र सरकार के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे ने भी उनका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ' 25000 पीपीईई किट्स का योगदान देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मिस्टर शाहरुख खान। इससे कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई और फ्रंटलाइन मेडिकल टीम की सुरक्षा में बहुत मदद मिलेगी।
राजेश टोपे के जवाब में शाहरूख कहते है,' किट्स के स्रोत में मदद करने के लिए आपका शुक्रिया सर। हम सभी का प्रयास है कि अपनी और पूरी मानवता की रक्षा कर सकें। सेवा के लिए खुश हूं। आपका परिवार और टीम सुरक्षित और स्वस्थ रहे।'
इससे पहले भी शाहरूख कई तरह की मदद के लिए आगे आ चुके है और उनके फैंस उनके इस योगदान को बेहद सहार भी रहे है।