23 DECMONDAY2024 3:36:14 AM
Nari

होली के रंगों में रंगे शाहरुख-गौरी, ढोल की थाप पर जमकर लगाए थे ठुमके

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 27 Mar, 2021 04:00 PM
होली के रंगों में रंगे शाहरुख-गौरी, ढोल की थाप पर जमकर लगाए थे ठुमके

कोई भी त्योहार हो बाॅलीवुड सेलेब्स उसे बेहद धूमधाम से मनाते हैं। जब बात आती है होली के त्योहार की तो सितारे जमकर इसका जश्न मनाते हैं। हालांकि इस बार कोरोना महामारी की वजह से बी-टाउन में वैसा माहौल देखने को नहीं मिलेगा। मगर इस बीच शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान का होली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो 21 साल पुराना है। 

PunjabKesari

होली पर जमकर थिरके थे शाहरुख-गौरी

साल 2000 में फिल्ममेकर सुभाष घई ने होली पार्टी रखी थी। इस पार्टी में कई दिग्गज सितारे शामिल हुए थे। इस दौरान होली के रंगों में रंगे शाहरुख और गौरी ने जमकर मस्ती की और ढोल की थाप पर जमकर ठुमके भी लगाए थे। 

PunjabKesari

अब नहीं होतीं बड़ी पार्टी

सुभाष घई के बंगले में उस होली पार्टी के बाद किसी भी सेलेब्स को इस अंदाज में ये त्योहार सेलिब्रेट करते नहीं देखा गया। हालांकि होली की पार्टी तो हर साल होती है पर इतने बड़े लेवल पर नहीं। इसके पीछे की एक वजह जहां सेलेब्स जागरूक होना है तो वहीं दूसरी वजह मीडिया की नजर है जो हर पल सितारों पर बनी रहती है।

राज कपूर ने शुरू किया था ट्रेंड 

बता दें बाॅलीवुड इडस्ट्री में होली पार्टी का ट्रेंड राज कपूर ने शुरू किया था। जिसके बाद सितारों ने होली पार्टी रखनी शुरू कर दी। राज कपूर हर साल आरके स्टूडियो में होली पार्टी रखते थे। उनकी मस्तीभरी पार्टी की चर्चा अगले साल तक होती रहती थी।

PunjabKesari

Related News