22 DECSUNDAY2024 11:27:21 PM
Nari

‘डांस दीवाने 3’ के मंच पर पहुंचीं आर्थिक तंगी से जूझ रहीं शगुफ्ता अली, माधुरी दीक्षित ने दिए इतने लाख रुपए

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 09 Jul, 2021 09:40 AM
‘डांस दीवाने 3’ के मंच पर पहुंचीं आर्थिक तंगी से जूझ रहीं शगुफ्ता अली, माधुरी दीक्षित ने दिए इतने लाख रुपए

टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री शगुफ्ता अली अपनी लंबी बीमारी की वजह से आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं जिसका खुलासा हाल ही में एक स्पाॅटबाॅय द्वारा हुआ।  उनके इस आर्थिक तंगी और बीमारी के बारे में जैसे ही मीडिया में खबर आई वैसे ही कई सेलेब्स ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। वहीं अब शगुफ्ता अली रिएलटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के मंच पर पहुंचीं। 

शो के स्टार कास्ट-
शो को माधुरी दीक्षित, धर्मेश और तुषार कालिया जज करते हैं। इस एपिसोड में अनिल कपूर मेहमान बनकर पहुंचे थे। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया शो को होस्ट करते हैं।

PunjabKesari

36 सालों में से 32 साल बहुत बेहतरीन गुजरे
हर्ष ने शगुफ्ता से पूछा कि उनके बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शगुफ्ता ने अपनी आपबीती बताई कि पिछले 36 सालों में से 32 साल बहुत बेहतरीन गुजरे। बहुत स्ट्रगल किया, खूब काम किया, फैमिली को भी संभाला, अपने आप को संभाला लेकिन चार साल पहले बहुत सारे ऑडीशंस हुए, बहुत सारी चीजें हुईं लेकिन कुछ वर्कआउट नहीं कर रहा था।

 माधुरी दीक्षित ने शगुफ्ता को दिए इतने लाख रुपए -
उसी दौरान डायबिटीज की वजह से पैरों की तकलीफ बढ़ गई और वही डायबिटीज मेरी आंखों पर इफेक्ट कर गई। ये चार साल की तकलीफ मुझसे पता नहीं क्यों मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई। मेरा घर है इंडस्ट्री। मैंने यहां 36 साल गुजारे। इस दौराव शो में मौजुद सभी लोग भावुक हो जाते हैं।  माधुरी दीक्षित स्टेज पर उनके पास पहुंचती हैं और उन्हें सांत्वना देती हैं। माधुरी ने ‘डांस दीवाने’ की टीम की ओर से उन्हें 5 लाख का चेक दिया। आगे शगुफ्ता कहती हैं कि ‘मेरे पास धन्यवाद के लिए शब्द नहीं है।‘

PunjabKesari

बीमारी की हालत में भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा-
बता दें कि कि बीमारी की वजह से शगुफ्ता की वित्तीय हालत बिगड़ती चली गई। बीमारी की हालत में भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा था लेकिन अब पिछले 4 सालों से उन्होंने काम नहीं किया है, ऐसे में बिगड़ती आर्थिक हालत और गंभीर होती गई, यहां तक उनकों अपनी संपत्ति और कार भी बेचनी पड़ी।
 

Related News