23 DECMONDAY2024 4:11:40 AM
Nari

सावन माह का पहला व्रत 22 जुलाई को : पूजा विधि और व्रत के महत्वपूर्ण  सुझाव जानें

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 15 Jul, 2024 02:07 PM
सावन माह का पहला व्रत 22 जुलाई को : पूजा विधि और व्रत के महत्वपूर्ण  सुझाव जानें

नारी डेस्क: सावन माह का पहला व्रत 2024 में 22 जुलाई को है। इस दिन व्रत रखने वाले लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं और उनकी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यह परंपरागत रूप से सावन माह में शिव भक्ति और उनकी पूजा का महीना माना जाता है। सावन माह में सोमवार के दिन का भी विशेष महत्व होता है। सावन सोमवार व्रत मनोकामना पूर्ति के लिए किया जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। चलिए इस दिन की पूजा विधि के बारे में जानते हैं। 

पूजा विधि

स्नान और साफ़-सफाई

सुबह उठकर नहाकर शुद्धता बनाए रखें। यह शिव पूजा के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही साथ घर की भी सफाई कर ले। 

शिवलिंग की स्थापना

एक शिवलिंग स्थापित करें। शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराएं और उसे गंगाजल से धोएं।

PunjabKesari

पूजा सामग्री

शिवलिंग को बिल्व पत्र, धातुकार, रुद्राक्ष माला, गुड़, दीया, धूप, अदरक, नारियल, फूल, फल, चावल, गंगाजल, और पंचामृत के साथ पूजें।

शिव चालीसा और आरती

शिव चालीसा और शिव आरती का पाठ करें। इससे भगवान शिव को प्रसन्नता मिलती है।प्रार्थना और प्रसाद शिव भगवान की प्रार्थना करें और प्रसाद को भगवान को अर्पित करें। फिर प्रसाद को खुद और परिवार के सदस्यों को बांटें।

सावन व्रत के उपयुक्त सुझाव 

प्रारंभ से उपवास का पालन

सावन के मास में व्रत रखने से पहले उपवास के बारे में अच्छे से सोचें और उसे सही तरीके से अपनाएं।

PunjabKesari

हाइड्रेटेड रहें

व्रत के दौरान पर्याप्त पानी पिएं और उपवासी रखने के लिए तैयार रहें।

सावन स्पेशल खाद्य सामग्री

सावन माह में व्रत करने वालों के लिए सबुदाना, कटहल, अरारोट, सिंघाड़ा आदि के व्रत के खाद्य सामग्री भी उपलब्ध होती है। इन्हें अपने व्रत की दिनचर्या में शामिल करें।

आध्यात्मिक ध्यान

व्रत के दौरान आध्यात्मिक ध्यान और मेधावी गतिविधियों का आयोजन करें। इससे मानसिक और आध्यात्मिक शांति मिलती है।इन सुझावों को ध्यान में रखकर सावन माह के पहले व्रत का आनंद लें और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।
PunjabKesari

Related News