22 NOVFRIDAY2024 12:49:36 PM
Nari

अपनी सफलता को लेकर सारा बोली- हर दिन 100 प्रतिशत देने से ही मिलती है कामयाबी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Jul, 2023 06:52 PM
अपनी सफलता को लेकर सारा बोली- हर दिन 100 प्रतिशत देने से ही मिलती है कामयाबी

सारा अली खान का कहना है कि सफलता के लिए कोई शार्ट कट नहीं होता और पूरा जी जान लगाकर काम करने से ही इंसान जिंदगी में कामयाब हो सकता है। अभिनेत्री ने अपनी नयी फिल्म ''जरा हटके, जरा बचके'' में भी इसी मंत्र को जिया है। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ''जरा हटके जरा बचके'' में मुख्य भूमिका में सारा के साथ विक्की कौशल भी हैं।

PunjabKesari
 इस फिल्म को रिलीज हुए 30 दिन हो गए हैं और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये कमाए हैं। सारा ने पैसे और परिवार से मिली सराहना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें पता है कि इस किरदार में उन्होंने 100 प्रतिशत दिया है जोकि सच्ची कामयाबी है। सारा (27) ने  कहा-'' मेरे लिए सफलता के लिए तीन स्तर हैं। पहला अवधारणा का स्तर । विक्की, डिनो सर और मैंने कहा था कि जब फिल्म 50 करोड़ रुपये कमा लेगी तो हम सार्वजनिक तौर पर कामयाब हो जाएंगे। अब हमने 85 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया है।'' 

PunjabKesari


अभिनेत्री ने कहा-'' इसके बाद आती है मानसिक कामयाबी। जब मेरी मां और भाई को मेरा काम पसंद आया तो मेरे लिए यह गर्व का क्षण था। अंत में होती है आंतरिक कामयाबी, यह उस दिन मिलती है जब आपको पता चलता है कि आपने अपना 100 प्रतिशत दिया है। हर दिन अपना 100 प्रतिशत देना वो कामयाबी है जो अडिग है।'' 

PunjabKesari


सारा से यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी नयी फिल्म से उन्हें इन तीनों स्तर पर कामयाबी मिली तो अभिनेत्री ने कहा, '' हां , जी बिल्कुल '' । लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित, "जरा हटके जरा बचके" सिनेमाघरों में 2 जून को रिलीज हुई। यह फिल्म इंदौर के एक दंपति कपिल और सौम्या की कहानी है जो 'तलाक' ले रहे हैं। दंपति का किरदार विक्की और सारा ने निभाया है। 

Related News