05 JANSUNDAY2025 3:53:13 PM
Nari

सारा के भाई इब्राहिम ने बीच सड़क में पैपराजी के छुए पैर , लोग बोले- अमृता ने दिए हैं अच्छे संस्कार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Nov, 2024 06:14 PM
सारा के भाई इब्राहिम ने बीच सड़क में पैपराजी के छुए पैर , लोग बोले- अमृता ने दिए हैं अच्छे संस्कार

नारी डेस्क:  बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का एक वीडियो अचानक से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।  जिम में वर्कआउट के बाद उन्होंने ना सिर्फ पैपराजी से अच्छे से बात की बल्कि उनके पैर भी छुए। ये नजारा देख सभी हैरान रह गए, फैन भी इस वीडियो पर अपनी - अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

PunjabKesari
दरअसल आज जब सारा अली खान के भाई  जिम से बाहर निकलकर कार की ओर जा रहे थे, तब  फोटोग्राफर्स ने उनका पीछा किया और  कैमरे की ओर मुड़ने के लिए कहा।इसके बाद इब्राहिम अपना सामान कार में रखते और फिर पैपराज़ी के पैर छूते हुए  "शुक्रिया शुक्रिया" कहने लगते हैं। इसके बाद वह कार मैं बैठकर चले जाते हैं।

PunjabKesari
वीडियो में उनका यह अंदाज बेहद ही क्यूट लगा, ऐसे में लोग सैफ के बेटे की तारीफें करते नहीं थे रहे हैं। लोगों का कहना है कि अमृता सिंह ने अपने दोनों बच्चों को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं। हालांकि एक यूजर ने यह भी लिखा कि-अमृता सिंह के बच्चे जहां इतने संस्कारी है वहीं करीना के दोनों बच्चों को बिल्कुल भी अकल नहीं है।

PunjabKesari
वहीं दो दिन पहले सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति अभिनेत्री को पपराज़ी से बचा रहा था। जैसे ही पपराज़ी उनकी तस्वीरें लेने के लिए इकट्ठा हुए, एक बुजुर्ग व्यक्ति उन्हें कैमरों से बचाने के लिए आगे बढ़ा। 

Related News