अपने डांस से सबको दिवाना बनाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के घर हाल ही में किलकारियां गूंजी। हालांकि सपना ने अपनी शादी की खबर को फैंस के साथ साझा नहीं किया था लेकिन वहीं अब करवा चौथ पर सपना ने पति वीर साहू संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो अब जमकर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि सपना शादी के बाद पहला करवा चौथ मना रही हैं। इसकी कुछ तस्वीरें सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वह पति संग करवा चौथ मनाती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram Happy karva chauth........🌝 A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on Nov 4, 2020 at 8:38am PST
Happy karva chauth........🌝
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on Nov 4, 2020 at 8:38am PST
इस दौरान सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सपना ने लाल रंग की साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने क्रीम कलर की चुनरी ली है। हाथों में लाल रंग चूड़ियां और चेहरे पर ग्लो उनकी खूबसूरती को और चार चांद लगा रहा है।
आपको बता दें कि सपना हाल ही में मां बनी हैं। इस खबर के सामने आने के बाद ही सपना की शादी की खबर फैंस के को पता चली थी। सपना ने गुप चुप तरीके से पति वीर के साथ इस साल जनवरी में शादी की थी। खबरों की मानें तो दोनों एक दूसरे को काफी सालों से डेट कर रहे थे। वहीं सपना के मां बनने की खबर के बाद कुछ लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।