23 DECMONDAY2024 2:48:50 AM
Nari

किसानों के सपोर्ट में बोलीं सपना चौधरी, कहा-  हमारे अन्न दाता के लिए भी आवाज उठाएं

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 21 Sep, 2020 06:09 PM
किसानों के सपोर्ट में बोलीं सपना चौधरी, कहा-  हमारे अन्न दाता के लिए भी आवाज उठाएं

इन दिनों किसान कृषि बिल को लेकर विरोध कर रहे हैं लेकिन इतनी नारे बाजी और नाराजगी जताने के बाद भी सरकार इन बिलों को किसानों के लिए अच्छा बता रही है। एक तरफ जहां कुछ लोग सरकार के फैसले को सही ठहरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बहुत से स्टार्स किसानों के सपोर्ट में बोल रहे हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने किसानों के हक के लिए आवाज उठाई है। 

PunjabKesari

सुशांत केस में एकता देखने को मिली

बिग बॉस की कंटेस्टेंट सपना चौधरी से किसानों की यह हालत देखी नहीं गई। सपना चौधरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। शेयर की गई वीडियो में सपना ने कहा ,'सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर केस या फिर सुसाइड जो भी आप कहना चाहें क्यों कि अभी सीबीआई इसकी जांच कर रही है। इस केस में हमें एकता देखने को मिली।'

लोगों को आवाज उठाते देख खुशी होती है

सपना चौधरी ने आगे कहा,' लोगों के द्वारा बनाए गए दबाव का ही यह परिणाम है कि आज उनकी मौत या आत्महत्या की जांच सीबीआई कर रही ही है। इसके साथ ही ड्रग्स और नेपोटिज्म जैसी गलत चीजों पर भी बोला जा रहा है। इस पर भी आवाज उठाई जो रही है जो देख कर मुझे बहुत खुशी होती है। आगे सपना कहती है लेकिन अब हमें किसानों के लिए भी उतनी ही जिम्मेदारी उठानी होगी।'

किसानों के लिए भी आवाज उठाएं

सपना ने शेयर की गई वीडियो में कहा ,'मेरी आप सभी से विनती है हमारे अन्नदाता किसानो के लिए भी आवाज उठाएं। कुछ वक्त पहले किसान आंदोलन होना था लेकिन इस दौरान उन्हें बेरहमी से पीटा गया। इस बात की जानकारी भी कही नहीं दिखाई जा रही है। मैं अपील करती हूं कि आप किसानों की बात को अपनी तरफ से आगे पहुंचाए। मेरा सरकार से भी यह निवेदन है कि किसानों की मांग को सुनें।' 

प्लीज किसानों की मांगों को सुनिए 

अपने वीडियो के अंत में सपना ने कहा, ' मैं एक ऐसी जगह से आती हूं जहां किसान को बहुत ऊंचा दर्ज दिया जाता है और मुझे गर्व है कि खुद मैं एक किसान की बेटी हूं।  मेरी आप सब से मीड‌िया से, सरकार से और लोगों से एक ही विनती हैं कि प्लीज किसानों की मांगों को सुनिए, उन्हें दबाइए नहीं।'

सपना द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग अपनी भी राय रख रहे हैं। 

Related News