20 NOVWEDNESDAY2024 1:49:03 AM
Nari

सलमान खान को अनिरुद्धाचार्य ने दी भगवद गीता, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई तस्वीरें

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 06 Oct, 2024 11:43 AM
सलमान खान को अनिरुद्धाचार्य ने दी भगवद गीता, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई तस्वीरें

नारी डेस्क: रविवार रात ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसे सलमान खान ने होस्ट किया। इस एपिसोड में दर्शकों को कई दिलचस्प पल देखने को मिले, लेकिन सबसे खास रहा आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य का सलमान खान को भगवद गीता भेंट करना। इस खूबसूरत पल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें सलमान खान ने आदरपूर्वक भगवद गीता स्वीकार की और मुस्कुराते हुए पोज़ दिया। 

भगवद गीता भेंट करने का खास पल

शो के दौरान आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य ने सलमान खान को भगवद गीता की प्रति भेंट की। सलमान ने इसे शालीनता के साथ स्वीकार करते हुए एक बड़ी मुस्कान दी। यह दृश्य दर्शकों के दिल को छू गया, खासकर क्योंकि सलमान ने भगवद गीता को बहुत सम्मान से ग्रहण किया। अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस 18 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, बल्कि कंटेस्टेंट्स को आशीर्वाद देने के लिए सेट पर पहुंचे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बिग बॉस 18 की नई थीम टाइम ट्रैवल और भारतीय संस्कृति

बिग बॉस 18 का सेट इस बार बेहद खास है, जिसकी थीम ‘टाइम ट्रैवल’ पर आधारित है। सेट को एक गुफा-युग की तरह डिज़ाइन किया गया है, जो विंटेज पैटर्न, पुरानी मूर्तियों और मिट्टी के रंगों से भरा हुआ है। इस बार सेट के डिज़ाइन में भारत की खूबसूरती को खास तौर पर शामिल किया गया है। आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार के अनुसार, इस सेट को तैयार करने में 45 दिन का समय लगा और लगभग 200 लोगों ने इस पर काम किया।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा को लगाएं ये प्रिय भोग, जानें उनकी कृपा प्राप्ति के उपाय

अन्य खास बातें

सेट का डिज़ाइन और थीम बिग बॉस 18 का सेट भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें सीक्रेट एंट्री गेट और दरवाजे भी हैं, जो कंटेस्टेंट्स को शुरुआत में भ्रमित कर सकते हैं। टाइम ट्रैवल थीम इस बार के सीजन की थीम टाइम ट्रैवल पर आधारित है, जिससे घर में पुराने जमाने की दुनिया का अनुभव होगा। घर के अंदर पुरानी मूर्तियों और विंटेज लुक ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया है। सलमान खान का रिएक्शन सलमान खान का भगवद गीता प्राप्त करते हुए मुस्कुराना और सम्मानपूर्वक इसे स्वीकार करना दर्शकों के लिए खास रहा। सोशल मीडिया पर यह दृश्य तेजी से वायरल हो गया है।

PunjabKesari

अनिरुद्धाचार्य की मौजूदगी

हालांकि, अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस के प्रतियोगी नहीं हैं, लेकिन उनका शो में आना और कंटेस्टेंट्स को आशीर्वाद देना एक खास पल था। उनका आध्यात्मिक आशीर्वाद इस सीजन के कंटेस्टेंट्स के लिए शुभ संकेत हो सकता है। 

बिग बॉस 18 का यह नया सीजन न केवल दिलचस्प कंटेस्टेंट्स के कारण चर्चा में है, बल्कि इस बार का सेट, थीम और अनिरुद्धाचार्य जैसे आध्यात्मिक हस्तियों की मौजूदगी भी शो को खास बना रही है। 

 बिग बॉस 18 का यह सीजन कई नई चीजों से भरपूर है, और दर्शकों को हर एपिसोड में कुछ नया देखने को मिलेगा। सलमान खान और अनिरुद्धाचार्य के बीच हुआ यह खास पल दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगा, और शो की शुरुआत को एक सकारात्मक और आध्यात्मिक रंग दे गया।

Related News