22 DECSUNDAY2024 11:47:16 AM
Nari

जब साजिद खान ने एक्ट्रेस को कहा था, 100 करोड़ दूंगा तो क्या करोगी...

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 11 Sep, 2020 04:11 PM
जब साजिद खान ने एक्ट्रेस को कहा था, 100 करोड़ दूंगा तो क्या करोगी...

बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान अब फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, साजिद खान पर एक मॉडल ने यौन शौषण का आरोप लगाया है। मॉडल पाउला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर साजिद खान पर कई आरोप लगाए। मॉडल पाउला ने कहा कि मी टू मूवमेंट के दौरान वह चुप थी क्योंकि उस वक्त उन्हें अपने परिवार का पेट भरने के लिए पैसों की जरूरत थी और इंडस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर भी नहीं है।

साजिद खान पर लगाया एक्ट्रेस ने आरोप

मॉडल ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जब मी टू मूवमेंट शुरू हुआ था तब बहुत से लोगों ने साजिद खान के खिलाफ बोला था लेकिन मैं हिम्मत नहीं दिखा सकी क्योंकि अन्य कलाकारों की तरह मेरा कोई गॉड फादर नहीं है। परिवार के लिए मुझे कमाना पड़ रहा था इसलिए मैं चुप थी। अब मैं अपने माता पिता के साथ नहीं हूं। मैं अपने लिए कमा रही हूं। मैं हिम्मत दिखा सकती हूं और बताना चाहती हूं कि जब मैं 17 साल की थी साजिद खान ने मेरा शोषण किया था।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🙏🏼 Before democracy dies and there is no freedom of speech anymore I thought I should speak !

A post shared by Dimple paul (@paulaa__official) on Sep 9, 2020 at 5:18am PDT

मुझे अपने सामने कपड़े उतारने को कहा: मॉडल

पाउला ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, 'वह मुझसे गंदी बातें करता था। वह मुझे छूने की कोशिश करता था। उसने मुझे अपने सामने कपड़े उतारने के लिए कहा जिससे वो मुझे आने वाली फिल्म 'हाउसफुल' में रोल दे सके। भगवान ही जानता है कि ये सब उसने कितनी लड़कियों के साथ किया है। मैं यहां किसी के कहने पर अब नहीं आई हूं। मुझे बस एहसास हुआ कि यह मुझ पर कितनी बुरी तरह से असर डालता है। तब मैं एक बच्ची थी और बोल नहीं पाई लेकिन अब बहुत हो चुका। उसे जेल में होना चाहिए। ना केवल कास्टिंग काउच के लिए बल्कि लोगों को बहलाने फुसलाने के लिए भी। लेकिन अब मैं नहीं रुकने वाली नहीं हूं। गलत होता अगर मैं इस पर नहीं बोलती।'

साजिद खान पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

यहां आपको बता दें कि साजिद खान पर पहले भी कई आरोप लग चुके है। जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय, सलोनी चोपड़ा और रैचल वाइट भी साजिद पर यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं। 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि साजिद खान ने उनसे कहा कि अगर मैं तुम्हें 100 करोड़ दूं तो क्या तुम फिजिक्ल होगी।

एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने भी लगाए थे गंभीर आरोप

अहाना ने एक नामी वेबसाइड को दिए इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाई थी। एक्ट्रेस ने कहा था, पहले मैं सुसाइड करने वाली थी । मुझे लगा था कि मैं अपने करियर में कुछ नहीं कर पाऊंगी ।' उन्होंने बताया था, 'यहां बड़े-बड़े डायरेक्टर कहते हैं एक्टिंग पर ध्यान मत दो लुक्स पर दो । एक बार साजिद खान ने मुझे मैसेज करके कहा कि तुम बिकिनी में ज्यादा हॉट लगती हो । ऐसा तब हुआ था जब मैं उससे मिलकर घर लौटी थी। साजिद खान ने मुझे अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया था। उन्होंने मेरे साथ भी वही किया जो सलोनी चोपड़ा के साथ किया था। मैंने उससे कहा कि बाहर चलकर बैठते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे अंदर ही बैठी है तो तुम डर क्यों रही हो ।'

उन्होंने कहा था, 'मैंने उन्हें डराने के लिए कहा कि मेरी मां एक पुलिस ऑफिसर है। मुझे लगा ऐसा कहने से वो अपनी घटिया हरकतें बंद कर देंगे। तभी उन्होंने मुझसे एक वाहियात सवाल पूछा- अगर मैं तुम्हें 100 करोड़ रुपए दूंगा तो क्या तुम कुत्ते के साथ रिलेशन बनाओगी। ये बात कहने के बाद वो हंसने लगा। उसे लगता था कि मैं उसकी फिल्म में लीड रोल करने लायक हीरोइन नहीं हूं।'

मीटू मूवमेंट के दौरान जब साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने आरोप लगाया था तो उन्हें 'हाउसफुल 4' के निर्देशन से हटा दिया गया। अब साजिद खान पब्लिकी कम ही दिखाई देते है।

Related News