07 FEBFRIDAY2025 1:12:17 AM
Nari

'Pataudi Nawab है तो कुछ नवाबी खाते होंगे...' Saif Ali Khan ने बताई अपनी फूड रूटीन

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 22 Jan, 2025 08:14 PM
'Pataudi Nawab है तो कुछ नवाबी खाते होंगे...' Saif Ali Khan ने बताई अपनी फूड रूटीन

नारी डेस्कः ये बात तो सब जानते हैं कि सैफ अली खान पटौदी खानदान से चिराग हैं। नवाब परिवार में जन्में सैफ अली खान को 10वें नवाब की उपाधि मिली। नवाब परिवार से नाता है तो सैफ की लाइफ भी एक दम रॉयल होगी और फूड की बात करें तो सैफ जो भी खाते होंगे वो भी एक दम लैविश व नवाबी होगा ...आम लोग ऐसा ही सोचते हैं लेकिन सैफ ने अपनी फूड रूटीन के बारे में जो बताया, उसे सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाए कि नवाब के खानदान से ताल्लुक रखते सैफ खाने में ये सब खाते हैं।
PunjabKesari

हैल्दी और वेजिटेरियन लंच खाते हैं सैफ अली खान 

जैसे कि सबको लगता है कि रॉयल फैमिली से हैं तो सैफ के शैफ उनके लिए हर रोज कुछ लैविश सी डिशेज ही बनाते होंगे लेकिन  उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया और कहा कि वह भी बिलकुल सिंपल सादा ही खाते हैं। सैफ अली खान ने बताया कि वह ज्यादातर रात को ही मीट खाते हैं और कबाब भी इवनिंग टाइम ही खाना पसंद करते हैं लेकिन उनका लंच बहुत हैल्दी और वेजिटेरियन होता है। ब्रेकफास्ट में वो ज्यादातर टोस्ट के साथ अंडे खाना ही पसंद करते हैं जबकि लंच में दाल, सब्जी में गाजर-मटर, भिंडी के साथ 1 रोटी खाते हैं और ये उनका बेसिक लंच है लेकिन कभी-कभी वह मछली के साथ चावल खाते हैं।
PunjabKesari

सैफ ने ये भी बताया कि जब वह फिल्म शूटिंग में जाते हैं तो अपना लंच या डिनर बॉक्स साथ लेकर जाते हैं क्योंकि उन्हें अपने शैफ के हाथ का ही खाना पसंद है हालांकि जब वह कही घूमने जाते हैं या फिर कही बाहर विदेश में शूटिंग करते हैं तो देसी खाने और डाइट को ही प्रेफरेंस देते हैं।
PunjabKesari

वो एक्टर हैं इसलिए वह नाप-तोल के खाते हैं लेकिन अगर वह चीट मील लेते हैं तो आगे वर्कआउट और वेगन डाइट को फॉलो भी करते हैं। जैसे जंकफूड में वो पिज्जा, बर्गर, बेलपूरी भी खाते हैं।
PunjabKesari
 

सैफ की बनाई फिश करीना और मां शर्मिला को बहुत पसंद

सलाम नमस्ते में सैफ अली खान ने शैफ का रोल निभाया था और सैफ ने उस दौरान कई डिशेज बनानी सीखी थी जो वह आज भी बनाते हैं। करीना और उनकी मां शर्मिला को सैफ के हाथ की बनी फिश बहुत पसंद है। वह पास्ता, स्पेगिटी भी बनाते ही रहते हैं। कपूर्स फूड लवर्स हैं ये बात तो सब जानते हैं।
PunjabKesari

जब वह अपने इन लॉज यानि कपूर फैमिली में जाते हैं तो जमकर खाते हैं। सैफ रीमा जैन के घर जाकर खाने का खूब आनंद लेते हैं। कपूर्स को चाइनीज खाना भी बहुत पसंद है और वो भी चाइनीज खाना पसंद करते हैं।
PunjabKesari

छुट्टी वाले दिन यानि संडे को वह सुबह चिल मूड में उठते हैं और सबसे पहले बच्चे, डॉग और वाइफ के साथ टाइम स्पैंड करते हैं। कुकिंग करते हैं, म्यूजिक सुनते हैं और उस दिन वर्कआउट-एक्सरसाइज बहुत कम करते हैं। सैफ का मानना है कि खाना हैल्दी होना ही जरूरी है...और ज्यादा उनकी डाइट रूटीन में सिंपल हैल्दी फूड ही शामिल रहता है।

Related News