22 DECSUNDAY2024 4:41:57 PM
Nari

साईं बाबा के भक्तों  के लिए अच्छी खबर, खुल रहे हैं प्रशांति मंदिर के दरवाजे

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Oct, 2021 09:36 AM
साईं बाबा के भक्तों  के लिए अच्छी खबर, खुल रहे हैं प्रशांति मंदिर के दरवाजे

भगवान सत्य साई बाबा के भक्तों के लिए बडी भरी खबर सामने आई है। आंध्र प्रदेश के पुट्टपति में स्थित भगवान सत्य साई बाबा प्रशांति मंदिर के दरवाजे आज से खोल दिए जाएंगे। कोविड-19 महामारी के चलते मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। 

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि मंदिर के खुलने के बाद से सुबह और शाम की रोजाना 'आरती' भी होगी। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से हजारों श्रद्धालु रोजाना इस मंदिर में दिव्य समाधि के दर्शन करने आते हैं। सत्य साईं बाबा शिर्डी के साईं बाबा का अवतार माने जाते हैं।

PunjabKesari

बाबा ने अपने जीवनकाल में बहुत बड़े-बड़े चमत्कार किए जैसे भक्तों के बीच विभूति बरसाना, शिवरात्रि के अवसर पर सोने और पारद के शिवलिंग अपने मुंह से निकालना, हथेली से अंगूठी या सोने की चैन आदि का प्रकट करना आदि। साईं भक्तों के घर में उनके चरणों के चित्रों की पूजा होती है। जिनमें एक चरण पुरुष का एवं दूसरा नारी के समान दिखता है। 

PunjabKesari
मान्यता है कि पैरों की असमान छवि ही उनकी वेशभूषा के जमीन पर लहराने का कारण थी। बाबा ने अपने जीवन काल में बहुत सारी शिक्षण संस्थाएं, अस्पताल और मानव सेवा के कामों में सहयोग दिया। 
 

Related News