घूमने का शौक तो हर किसी को होता है। लेकिन अकसर महिलाओं को ये कहकर अकेले घूमने से रोका जाता है कि ये जगह सेफ नहीं है। लेकिन देश में ऐसी कई जगहें हैं जो महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं।इन जगहों पर आप 8 मार्च को इंटरनेशनल वूमेन डे के मौके पर अपनी मां, बहन या वाइफ को ट्रिप का खास गिफ्ट दे सकते हैं।
कुफरी
हिमाचल प्रदेश के शिमला के पास ही एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जिसका नाम कुफरी है। कुफरी में आप खूबसूरती झीलें, बर्फ से ढके पहाड़ और कई सारे मनोरम दृश्य देख सकते हैं। ये जगह महिलाओं की सुरक्षा की नजर से बहुत बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है।
मुन्नार
भारत की सबसे सेफ टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक मुन्नार है। महिलाएं यहां पर बेफिक्री से प्राकृति का मजा ले सकती है। सोलो वुमन ट्रैवलर्स के लिए ये एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है।
जयपुर
पिंक सिटी जयपुर बेहद खूबसूरत तो है ही, साथ में ही सुरक्षा के लिहाज से महिला ट्रैवलर्स के लिए बेहतरीन है। जयपुर में हवा महल, जल महल, सिटी पैलेस, आमेर का किला, जंतर- मंतर, नाहरगढ़ का किला, जयगढ़ का किला, बिरला मंदिर, गोविंद देव जी मंदिर को घूम सकते हैं।
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल में स्थिति दार्जिलिंग को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। दार्जिलिंग हमेशा से महिला यात्रियों की पंसदीदा जगह रही है। इस छोटे से हिल स्टेशन में बौद्ध मठ, चिड़ियाघर, प्राकृतिक खूबसूरती, शानदार खुशनुमा मौसम और घूमने के लिए एक से बढ़कर एक कई जगहें यहां हैं। यहां पर आएं है तो यहां कि चाय के बागान और टॉय- ट्रेन की सैर करना तो बनता है।