20 FEBTHURSDAY2025 8:26:58 PM
Nari

महाकुंभ में अनोखी लवस्टोरीः अघोरी बाबा के प्यार में भारत आ गई रशियन गौरी और फिर शादी..

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 30 Jan, 2025 06:22 PM
महाकुंभ में अनोखी लवस्टोरीः अघोरी बाबा के प्यार में भारत आ गई रशियन गौरी और फिर शादी..

नारी डेस्क: प्यार एक खूबसूरत एहसास है। जब किसी को प्यार होता है, तो दुनिया बस उसी के रंग में रंगी हुई सी लगती है। प्यार में ना तो कोई सरहद होती है और ना ही कोई धर्म। ऐसा ही एक प्यार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रशियन लड़की और अघोरी बाबा की लव स्टोरी सामने आई है।

महाकुंभ 2025 में मुलाकात

रूस से आई एक लड़की महाकुंभ 2025 मेले में आई थी। यहां उसकी मुलाकात अघोरी बाबा से हुई, और फिर दोनों के बीच प्यार की चिंगारी भड़क उठी। इस रशियन लड़की ने भारत आकर अघोरी बाबा से शादी कर ली। एक वीडियो में लड़की ने बताया कि वह अघोरी बाबा के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसने रूस छोड़कर भारत में बसने का फैसला किया।

रशियन लड़की और अघोरी बाबा का रिश्ता

इस लड़की का कहना है कि वह भगवान गणेश की भक्त हैं और उनके शरीर पर गणेश भगवान का टैटू भी बना हुआ है। जब अघोरी बाबा से पूछा गया कि क्या लड़की उनकी तपस्या में विघ्न डालती है, तो उन्होंने बस हल्का सा मुस्कुरा दिया।

हिंदू धर्म को अपनाया

यह रशियन लड़की हिंदू धर्म से इतनी प्रभावित हुई कि उसने हिंदू धर्म को अपनाया। उसने अपनी स्किन पर मंत्र और भगवान के टैटू गुदवाए हैं। अब वह भारत में रहकर अघोरी बाबा के साथ अपना जीवन बिता रही है और धर्म का महत्व लोगों को बता रही है।

PunjabKesari

अघोरी बाबा की जिंदगी

अघोरी की जिंदगी बहुत रहस्यमयी, कठोर और साधना से भरी होती है। अघोरी साधना के लिए श्मशान में रहते हैं और वहीं पर मृत्यु के पास बैठकर जीवन और ब्रह्मांड के गहरे रहस्यों को समझने की कोशिश करते हैं। अघोरी बाबा का खानपान और रहन-सहन आम लोगों से काफी अलग होता है। वे भिक्षाटन करते हैं और जड़ी-बूटियों से अपना पेट भरते हैं। अघोरी बाबा का विश्वास है कि श्मशान की भस्म पवित्र होती है और वे उसका इस्तेमाल करते हैं। वे तंत्र-मंत्र साधना और गहरी ध्यान की प्रक्रिया में भी रहते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल लव स्टोरी

हालांकि इस लव स्टोरी की पुष्टि अभी तक किसी बड़े मीडिया स्रोत ने नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस जोड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

अंत में यही कहा जा सकता है कि प्यार किसी से भी, कहीं भी हो सकता है। यह लव स्टोरी इसका जीता-जागता उदाहरण है।


 

Related News

News Hub