लिविंग रूम, बालकनी आदि जगहों में प्लांट्स रखने का चलन खूब देखने को मिल रहा है। इनडोर प्लांट्स ना सिर्फ घर में पॉजिटिविटी लाते हैं बल्कि इससे मूड़ भी फ्रैश और शांत रहता है। ज्यादातर लोग घर में बैंबू, स्नैक, मनी प्लांट आदि पौधे लगाते हैं, लेकिन आप अपनी गार्डनिंग में रोजमेरी का पौधा भी शामिल कर सकते हैं।
रोजमेरी का पौधा वातावरण को शुद्ध और साफ रखने के साथ घर को महकाने का काम भी करता है। इसकी खासियत यह है कि इसे उगाने के लिए आपको किसी फल या फूल नहीं बल्कि सही बीज की जररूत होती है।
वहीं, आप इस एक पौधे को घर की दूसरी डैकोरेशन जैसे व्रीथ, ड्रीमकैचर (Dream Catcher) आदि के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां हम आपको रोजमेरी प्लांट से घर की सजावट करने के कुछ ऐसे आइडियाज देंगे, जिसके बाद आप भी इसे अपने इंडोर प्लांट्स का हिस्सा बना लेंगी।
सबसे पहले जानिए घर में कैसे उगाएं रोजमेरी प्लांट
1. रोजमेरी पौधे के लिए सही बीज का चुनाव करें।
2. गमले, कंटेनर या टब में मिट्टी को अच्छी तरह खरेंच दें और कुछ देर के लिए छोड़ दें
3. अब इसमें जैविकया कम्पोस्ट खाद डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
4. इसके बाद बीज को मिट्टी में लगभग 3-4 इंच गहरा डालकर 2 मग पानी डालें।
5. अब समय-समय पर पानी और खाद डालती रहें, करीब 3 महीने में रोजमेरी का पौधा उग आएगा।
घर में मेहमान आ गए हैं और डिश को डैकोरेट करने का कोई आइडिया नहीं सूझ रहा तो रोजमेरी के पत्तों से अपनी क्रिएटिविटी दिखाएं।
वास्तु के अनुसार, बिस्तर के सिरहाने पर डीमक्रैचर लगाने से बुरे सपने नहीं आते। ऐसे में आप महंगा डीमक्रैचर खरीदने की बजाए रोजमेरी पत्तों से इसे तैयार कर सकती हैं।
दपवाजे पर रोजमेरी पत्तों से बना व्रीथ (wreath) लगाएं। वास्तु के अनुसार, इससे घर में नेगेटिव एनर्जी नहीं आती।
सिर्फ दरवाजे ही नहीं बल्कि किचन की सजावट के लिए भी रोजमेरी व्रीथ (wreath) का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैंडल डैकोरेशन के लिए भी आप रोजमेरी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्लेट या टेबल डैकोरेशन के काम भी आएंगे रोजमेरी के पत्ते।