बेडरुम घर का सबसे मुख्य हिस्सा होता है। सारे घर में एक यह ही ऐसी जगह होती है जहां पर आप सारा दिन की थकान के बाद कुछ पल सुकून के बिता सकते हैं। वहीं अगर बात नए कपल्स के बेडरुम की करें तो यह उनके लिए और भी खास होता है क्योंकि वह सबसे ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताते हैं। ऐसे में इसे सजाना और भी जरुरी हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी शादी के बाद अपना रुम डेकोरेट करने की सोच रहे हैं तो यहां से आइडियाज ले सकते हैं...
इस तरह की लाइट्स लगाकर आप रुम को रोशन कर सकते हैं।
प्लांट्स के साथ रुम की डेकोरेशन करना भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
अगर आपका रुम बड़ा है तो आप कलरफुल सोफा सेट भी लगा सकते हैं।
इस तरह की व्हाइट झालर वाले लुक के साथ आप रुम डेकोरेट कर सकते हैं।
कैंडल्स के साथ आप अपने रुम को एक रोमांटिक वाइब दे सकते हैं।
आप अपने रुम के मिरर को इस तरह डेकोर लुक दे सकते हैं।
इस तरह का पर्पल डेकोर भी आपके रुम की डेकोरेशन के लिए एकदम बेस्ट रहेगा।
सिंपल लुक के लिए आप पीछे दीवार पर इस तरह के फ्लॉवर्स लगा सकते हैं।
ऑल व्हाइट लुक भी रुम की डेकोरेशन के लिए एकदम परफेक्ट है।