22 DECSUNDAY2024 8:50:05 PM
Nari

Home Decoration: न्यूली मैरिड कपल्स के Bedroom को एक डिफ्रेंट वाइब्स देंगे ये डेकोर आइडियाज

  • Edited By palak,
  • Updated: 11 Mar, 2023 04:06 PM
Home Decoration: न्यूली मैरिड कपल्स के Bedroom को एक डिफ्रेंट वाइब्स देंगे ये डेकोर आइडियाज

बेडरुम घर का सबसे मुख्य हिस्सा होता है। सारे घर में एक यह ही ऐसी जगह होती है जहां पर आप सारा दिन की थकान के बाद कुछ पल सुकून के बिता सकते हैं। वहीं अगर बात नए कपल्स के बेडरुम की करें तो यह उनके लिए और भी खास होता है क्योंकि वह सबसे ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताते हैं। ऐसे में इसे सजाना और भी जरुरी हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी शादी के बाद अपना रुम डेकोरेट करने की सोच रहे हैं तो यहां से आइडियाज ले सकते हैं...

इस तरह की लाइट्स लगाकर आप रुम को रोशन कर सकते हैं। 

PunjabKesari

प्लांट्स के साथ रुम की डेकोरेशन करना भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। 

PunjabKesari

अगर आपका रुम बड़ा है तो आप कलरफुल सोफा सेट भी लगा सकते हैं। 

PunjabKesari
 
इस तरह की व्हाइट झालर वाले लुक के साथ आप रुम डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

कैंडल्स के साथ आप अपने रुम को एक रोमांटिक वाइब दे सकते हैं। 

PunjabKesari

आप अपने रुम के मिरर को इस तरह डेकोर लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह का पर्पल डेकोर भी आपके रुम की डेकोरेशन के लिए एकदम बेस्ट रहेगा। 

PunjabKesari

सिंपल लुक के लिए आप पीछे दीवार पर इस तरह के फ्लॉवर्स लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

ऑल व्हाइट लुक भी रुम की डेकोरेशन के लिए एकदम परफेक्ट है। 

PunjabKesari
 

Related News