फैशन के हिसाब से और मॉर्डन समय के हिसाब से आपको खुद को टिप टॉप रखना बहुत जरूरी है। बात अगर फेस्टिव सीजन की करें या फिर शादी के फंक्शनस की करें तो महिलाएं वेस्टर्न से ज्यादा एथनीक वियर को अहमियत देती हैं। शादी की रस्मों की शुरूआत रोका सेरेमनी से होती है। इस पर अगर आप इंडियन वियर को चूज करें तो ही बात बनती हैं। तो चलिए आपको रोका सेरेमनी पर पहनने के लिए बेस्ट सूट डिजाइन्स दिखाते हैं।

ब्लू शरारा सूट रोका सेरेमनी पर बहुत अच्छा लगेगा।

कुछ युनीक ट्राई करना चाहती हैं तो पैंट के साथ शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती भी अच्छी लगेगी।

पैंट्स सूट सिंपल भी अच्छा लगेगा।

वर्क वाले कुर्ती भी आप ट्राई कर सकती हैं।

आप सिंप व्हाइट पैंट के साथ शॉट गोटा वाली कुर्ती पहन सकती हैं।

सिंपल लॉन्ग सूट और हैवी दुपट्टा भी अच्छी लुक देगा।

व्हाइट स्ट्रेट और व्हाइट फ्रॉक सूट भी बेहद ग्रेसफुल रहेगा।



लाइट वेट कुर्ती के लिए आप यह लुक ट्राई करें।


घाघरा स्टाइल सूट भी अच्छी लुक देगा।
