नारी डेस्क: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच तलाक की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 मार्च को कपल के तलाक पर आखिरी फैसला लिया जाएगा। इस बीच, युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। महवश की सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो ने लोगों के बीच तगड़ा शोर मचाया है।
तलाक के बीच आरजे महवश का क्रिप्टिक पोस्ट
युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरों के बीच आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं। महवश ने अपने पोस्ट में लिखा, "झूठ, लालच और फरेब से परे हैं… खुदा का शुक्र है आइने आज भी खड़े हैं।" इस पोस्ट को देखकर कई यूजर्स ने धनश्री से जोड़कर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "युजवेंद्र ने पहले से लाइक कर रखा है" और दूसरे ने कमेंट किया, "क्या यह पोस्ट धनश्री के लिए है?"

कुछ दिनों पहले भी आरजे महवश ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मोटे, पतले, छोटे और लंबे लोगों को डेट करने और फिर उन्हें नीचा दिखाने पर व्यंग्य किया था। इस वीडियो के बाद, युजवेंद्र चहल के फैंस ने कमेंट सेक्शन में धनश्री का नाम ले लिया था और सोशल मीडिया पर इसे तंज के रूप में देखा गया था।
चहल और धनश्री के रिश्ते का अंत
युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी 2020 में हुई थी, और दोनों की लव स्टोरी डांस क्लास से शुरू हुई थी। दोनों का प्यार यहीं पर परवान चढ़ा था, क्योंकि चहल, धनश्री से डांस सीखते थे। हालांकि, अब दोनों के बीच अलगाव हो चुका है, और रिपोर्ट्स के अनुसार, वे पिछले 2 सालों से अलग रह रहे थे। अब दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है।
कपल ने 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड लेने से भी मना कर दिया है। तलाक के बाद, धनश्री और युजवेंद्र चहल दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं।
तलाक का अंतिम फैसला 20 मार्च को
20 मार्च को दोनों के तलाक पर अंतिम फैसला लिया जाएगा, और इसी दिन दोनों के रिश्ते की नई दिशा तय हो जाएगी।