23 DECMONDAY2024 5:10:28 AM
Nari

Rita Ora ने प्रबल गुरुंग की ड्रेस में मेट गाला इवेंट में दिए किल्लर पोज, लो-कट ब्लैक गाउन में लगी बेहद खूबसूरत

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 May, 2023 06:14 PM
Rita Ora ने प्रबल गुरुंग की ड्रेस में मेट गाला इवेंट में दिए किल्लर पोज, लो-कट ब्लैक गाउन में लगी बेहद खूबसूरत

British सिंगर और Songwriter रीटा ओरा उन सितारों में से हैं जिन्होंने 2023 के मेट गाला इवेंट में खूब लाइमलाइट बटोरी। 1 मई को मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट के फैशन इवेंट में रीटा डिजाइनर प्रबल गुरुंग के ब्लैक कोर्सेट ड्रेस में अदाएं दिखाती नजर आईं। प्लीटेड सिल्क शिफॉन और हाथ से कढ़ाई वाले सिल्क गाउन को साटन (Satin)  के फूलों से सजाया गया था। रीटा इस ये एक ऑफ-शोल्डर लो-कट स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली आकर्षक ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।

PunjabKesari

लेकिन जिस चीज से सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो थी ड्रेस का 15 फुट की Cape जिसमें खूबसूरत से साटन के फूल बने हुए थे। ड्रेस में कटआउट से सिंगर के टैटू भी दिख रहे थे जो उसकी खूबसूरती को चार-चांद लग रहे थे। वहीं सिंगर का मेकअप भी लाइट था। उन्होंने अपनी लुक को डायमंड ईयररिंग्स और Bracelet और Rings के साथ कंम्पलीट किया था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabal Gurung (@prabalgurung)

बता दें कि इस साल मेट गाला में डिजाइनर प्रबल गुरुंग की धूम है, जिन्होंने रीटा के अलावा आलिया और ईशा अंबानी की ड्रेस डिजाइन की।
PunjabKesari

Related News