22 DECSUNDAY2024 11:46:22 PM
Nari

अधूरी रह गई ऋषि की 2 ख्वाहिशें, बेटे रणबीर पूरी नहीं कर पाए पापा की इच्छा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 May, 2020 02:52 PM
अधूरी रह गई ऋषि की 2 ख्वाहिशें, बेटे रणबीर पूरी नहीं कर पाए पापा की इच्छा

हमारे बीच अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर नही हैं अपनी बेबाक बातों को लोगों के सामने रखने वाले ऋषि कपूर की कुछ ख्वाहिशें थी जो अधूरी रह गई है। इसी साल एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने अपनी दो तमन्नाओं के बारे में बताया था। वे चाहते थे कि उनकी ये दो तम्मनाएं जीते जी पूरी हो जाए लेकिन कोई नही जानता था कि वो इस तरह सब को अचानक छोड़ जाएंगे और उनकी ख्वाहिशें अधूरी रह जाएंगी।

PunjabKesari

पहली ख्वाहिश

ऋषि कपूर की पहली ख्वाहिश ये थी कि वो अपने पूरे परिवार के साथ अपनी पुश्तैनी हवेली देखें। ऋषि को अक्सर इस बात पर हैरानी हुआ करती थी कि उनके दादा और परदादा तो बहुत ही आम आदमी थे  लेकिन उन्होंने हवेली कैसे बना ली। वह मरने से पहले एक बार वहां जाना चाहते थे जहां उनकी जड़े जुड़ी है।

PunjabKesari

दूसरी ख्वाहिश

 दूसरी अधूरी ख्वाहिश की बात करें तो वो उनके बेटे रणबीर कपूर से जुड़ी थी, रणबीर अपने पिता के बेहद करीब थे उनका रिश्ता बाप बेटे जैसा नही बल्कि दोस्तों जैसा था। ऋषि कपूर अपनी मौत से पहले अपने बेटे का घर बसते देखना चाहते थे। ऋषि कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं भी चाहता हूं कि रणबीर अब घर बसा ले, मैं भी चाहता हूं कि उसके बच्चे हों और वो अपना घर बसा ले.'

Related News