22 DECSUNDAY2024 10:50:45 PM
Nari

यादें : परिवार के बेहद लाडले बेटे थे ' चिंटू'

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 30 Apr, 2020 01:51 PM
यादें : परिवार के बेहद लाडले बेटे थे ' चिंटू'

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अभी एक्टर इरफान खान की यादों को भुलाया भी नही था कि इसी बीच एक ऐसी खबर आई जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। बीते 24 घंटें सब के लिए दुखद थे देखा जाए तो दोनों ही अभिनेता कैंसर की जंग हार गए। ऋषि कूपर वो दिग्गज कलाकार थे जिन्होंने 50 सालों तक इंडस्ट्री में राज किया। वे अपने परिवार के ऐसे सदस्य थे जो खाते पीते मौज करते और अपनी जिंदगी पूरी खुशी से गुजारते। जिंदा दिली की मिसाल ऋषि सबके लाडले भी थे। 

PunjabKesari

तो चलिए उनके इस सफर को एक बार उनकी तस्वीरों से देखा जाए... 

ऋषि कपूर शो मैन राज कपूर के बेटे थे। सभी उन्हें प्यार से चिंटू नाम से पुकारते थे। 

PunjabKesari

PunjabKesari

अपनी फेमिली में सबके लाडले थे ऋषि कपूर

PunjabKesari

PunjabKesari

घर पर पहले से ही फिल्मी माहौल होने के कारण वो शुरू से ही कलाकार बनना चाहते थे

PunjabKesari

ऋषि सबसे पहले, ' प्यार हुआ इकरार हुआ गाने में बारिश में चलते हुए नजर आए थे। तब वह तीन साल के थे। 

PunjabKesari

मेरा नाम जोकर से फिल्मी करियर में उन्होंने डेब्यू किया

PunjabKesari

ऋषि कपूर की डिंपल कपाड़िया के साथ आई फिल्म बॉबी सुपरहिट रही। 

PunjabKesari

ऋषि कपूर लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करते थे

PunjabKesari

स्क्रीन पर वो एक चॉकलेट बॉय की तरह थे 

PunjabKesari

आखिरकार वो हम सब को अलविदा कह गए और इस कैंसर की जंग हार गए। उनकी यादों को दिलों से निकालना बेहद मुश्किल होगा। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।

Related News