14 SEPSATURDAY2024 2:05:13 PM
Nari

'ऐसी जहरीली एक्ट्रेसेस...' Richa Chadha ने किया बॉलीवुड की गंदी पॉलिटिक्स का खुलासा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 06 May, 2024 06:13 PM
'ऐसी जहरीली एक्ट्रेसेस...' Richa Chadha ने किया बॉलीवुड की गंदी पॉलिटिक्स का खुलासा

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों वेब सीरीज हीरामंडी में अपने लाजवाब रोल को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी एक्टिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं। रज्जो बनकर वो छा गई हैं। इसी बीच वेब सीरीज के प्रोमशन के इंटरव्यू में उन्होंने सनसीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बॉलीवुड की पॉलिटिक्स और कैमरे के पीछे होने वाली गंदे खेलों पर से परदा उठाया है। वहीं उन्होंने एक फीमले प्रोड्यूसर की बुराई भी की। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।

PunjabKesari

फीमले प्रोड्यूसर के बारे में कही ये बात

ऋचा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए करते हुए कहा, 'मैं इंडस्ट्री में कई सारी ऐसी महिलाओं के साथ काम कर चुकी हूं जो सोशल मीडिया पर फेमिनिज्म की बातें करती हैं, लेकिन असल जिंदगी में महिलाओं के साथ ही गलत करती हैं। इसलिए मैं इस तथ्य से सहमत नहीं हूं कि सभी महिलाएं संत होती हैं। मुझे याद है, मैंने एक फीमेल प्रोड्यूसर के साथ काम किया था। उनके दिए हुए चेक बाउंस हो जा रहे थे और वह ट्वटिर (अब एक्स) पर फेमिनिस्ट होने का दिखावा कर रही थीं।'

PunjabKesari

को- एक्ट्रेसेस को भी जमकर लताड़ा

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'मैंने ऐसी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया जो मेरे साथ कॉम्पिटिशन करती हैं। सीन के वक्त सही क्यू नहीं देती हैं और लाइन्स काट देती हैं। इंडस्ट्री में सिस्टरहुड है, लेकिन इसे पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है ये इंसान को नहीं दोनों को करनी पड़ती है।'

PunjabKesari

बता दें कि ऋचा चड्ढा काम के साथ-साथ अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को भी एन्जॉय कर रही हैं। अली फजल और एक्ट्रेस इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।


 

Related News