22 DECSUNDAY2024 10:19:54 PM
Nari

सालों बाद सुशांत राजपूत के लिए छलका रिया का दर्द, बोली - 'लोग मुझे घिन और दया की नजरों....'

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 Oct, 2023 06:38 PM
सालों बाद सुशांत राजपूत के लिए छलका रिया का दर्द, बोली - 'लोग मुझे घिन और दया की नजरों....'

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्म 'जलेबी' के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। सुशांत सिंह राजपूत और रिया दोनों का रिश्ता कितना मजबूत था यह बात तो सबको पता ही है हालांकि उनकी मौत के बाद एक्ट्रेस पर कई इलजाम लगे लेकिन उन्होंने कभी भी कोई जवाब नहीं दिया। अब सालों बाद एक्ट्रेस ने एक शो में अपने दिल की बात खोली हैं। इस दौरान उन्होंने सुशांत की मौत से जुड़े राज और अपनी ऊपर बीती सारी बात का खुलासा किया है।

 'लोगों के चेहरे पर देख सकती हूं'

एक्ट्रेस ने एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि - 'सच कहूं तो जब भी मैं रुम में जाती हूं तो मैं लोगों के चेहरों पर देख सकती हूं मुझे दिखता है कि लोग मुझे घिन और दया कि नजरों से देखते हैं कि यह अब तक कैसे जिंदा है जब भी मैं लोगों से बात करती हूं तो मुझे उनके ख्याल भी सुनाई देते हैं जो उनके दिल और दिमाग में चल रहे होते हैं कई बार वो मुझे देखते हैं और सोचते हैं कि ये क्रिमिनल जैसे नहीं दिखती हैं अब मुझे ये सभी विचार महसूस नहीं होते लेकिन इन सबका अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।' 

PunjabKesari

जेल के अंदर कैसे बिताए दिन 

इस दौरान रिया ने यह भी बताया कि उन्होंने जेल में अपने दिन कैसे बिताए थे। एक्ट्रेस ने कहा कि - 'वह बहुत ही कठिन समय था जेल में रहना आसान नहीं हैं जेल की दुनिया बहुत ही अलग होती है आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है और बस एक नंबर दे दिया जाता है। ऐसा लगने लगता है कि जैसे सब खत्म हो गया है और आप सिर्फ नीचे ही गिरते चले जाते हैं लेकिन इस गंदी दुनिया में लोग खुश भी हैं। मुझे जेल में रहने वाली महिलाओं से खुश रहने की सीख मिली। जब जेल में एक समोसा बांटा जाता था तो वह उसे देखकर बहुत खुश हो जाती हैं एक समोसे को देखकर उनकी आंखों में अलग चमक आ जाती है। हमें उनसे सीखना चाहिए। हम बाहर दुनियाभर की चीजों के लिए तरसते हैं और वे सब इतने में ही खुश रहती हैं।' 

क्या दिए थे सुशांत को ड्रग्स 

इस दौरान रिया से यह भी पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सुशांत को ड्रग्स दिए थे तो उन्होंने इस पर बात करने से बिल्कुल मना कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि - 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं मैं ड्रग्स के बारे में बात नहीं करना चाहती हूं मैं, मैं इस पर बात करके तंग आ चुकी हूं।' उन्होंने कहा कि - 'जो होगा जैसा भी होगा अब वह एजेंसी तय करेगी। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है जब सही समय होगा तो वह अपना वर्डिक्ट देंगे।' 

जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं रिया 

सुशांत की मौत के बाद रिया ने जिंदगी में बहुत ही स्ट्रगल किया है लोगों ने उन्हें सुशांत की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया उन्हें सजा हुई करियर पर भी ठप्पा लगा लेकिन मुश्किल दिनों को झेलकर अब रिया अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं और अपनी जिंदगी में नेगेटिविटी को नजरअंदाज करके पॉजिटिविटी भर रही हैं।

PunjabKesari

 

Related News