23 DECMONDAY2024 4:44:05 PM
Nari

Roadies के सेट पर प्रिंस नरूला ने की रिया चक्रवर्ती से बदतमीजी, दी धमकी....रुक गई शूटिंग!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 07 May, 2023 04:22 PM
Roadies के सेट पर प्रिंस नरूला ने की रिया चक्रवर्ती से बदतमीजी, दी धमकी....रुक गई शूटिंग!

शो एमटीवी रोडीज का 19वां सीजन जल्द ही आने वाला है। ऐसे में तीन नाम गैंग लीडर के तौर पर सामने आए हैं- गौतम गुलाटी, रिया चक्रवर्ती और प्रिंस नरूला। लेकिन शो शुरू होने से पहले ही इन तीनों के बीच झगड़े की खबरें आ रही है। खबरों की मानें तो रोडीज के सेट पर तीनों लीडर्स की आपस में झड़प हो गई थी। कथित रूप से प्रिंस नरूला और रिया चक्रवती के बीच बहसबाजी शुरू हुई जिसके बाद मामला बिगड़ गया। इतना ही नहीं प्रिंस तो उस वक्त वहां से वॉकआउट भी कर गए थे।

PunjabKesari

गैंग लीडर्स के बीच हुई लड़ाई

रोडीज से जुड़े सोर्स के मुताबिक प्रिंस शो शुरू होने के बाद से ही गौतम और रिया से पंगे लेने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान गौतम गुलाटी ने अपने शांत नेचर की वजह से ईजी रहने की कोशिश की, वहीं रिया भी खुद को कंट्रोल कर रही थीं। इस दौरान एक घटना ऐसी हुई जिसमें कथित रूप से प्रिंस ने रिया को कुछ ऐसा कह दिया , जिसके बाद वो भड़क गई। खबरों की मानें तो प्रिंस ने रिया को डिसरिस्पेक्ट करते हुए उनसे बात की और उन्हें धमकी भी दी।

PunjabKesari

गुस्से में भड़की रिया

इसके बाद रिया ने इस बर्ताव को स्वीकार नहीं किया। वो प्रिंस की शिकायत लेकर क्रू के पास गई। इस घटना के बाद शूटिंग को रोक दिया गया और प्रिंस भी सेट से बाहर चले गए।हालांकि बाद में प्रिंस ने रिया से माफी को स्वीकार नहीं किया, तो वहीं रिया के साथ गौतम ने भी प्रिंस संग शूटिंग करने से इनकार कर दिया।

PunjabKesari

Related News