नारी डेस्क: सिद्धार्थ शुक्ला, भारतीय टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते और चर्चित सितारों में से एक थे, उनका नाम उनकी बेहतरीन अदाकारी और शानदार व्यक्तित्व के लिए हमेशा याद किया जाएगा। भले ही उन्हें दुनिया से गए कई साल हो गए हैं लेकिन आज भी लोगों के दिलों में उनकी जगह कोई और नहीं ले पाया है। वह एक अच्छे एक्टर, अच्छे बेटे के साथ- साथ अच्छे दोस्त भी थे। शहनाज गिल के साथ उनका बॉन्ड इसका उदाहरण है।
सिद्धार्थ का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और 2004 में वर्ल्ड्स बेस्ट मॉडल प्रतियोगिता जीतकर नाम कमाया। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता टीवी शो "बालिका वधू" में शिव के किरदार से मिली। यह किरदार दर्शकों के दिलों में आज भी बसा हुआ है। बिग बॉस 13 की जीत ने उन्हें हर घर का चहेता बना दिया। इस शो में उनकी जर्नी और शहनाज गिल के साथ उनकी दोस्ती ने फैंस का दिल जीत लिया।
हर सुख- दुख में साथ रहने वाला ही सच्चा दोस्त कहलाता है। यह हम सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती में कई बार देख चुके थे। सिद्धार्थ अपनी दोस्त के बचाव के लिए हमेशा खड़े रहते थे। बिग बॉस के घर में जब शहनाज कई बार छोटी सी छोटी बात पर नाराज हो जाती थी। तब सिद्धार्थ उनसे कहते थे कि गुस्सा करने से किसी का भी भला नहीं हुआ है। उन्होंने अपनी दोस्त से कहा था-‘मैं तुम्हारे साथ हमेशा हूं। कभी जिंदगी में लगे कि तुम अकेला महसूस करोगी तो मुझे जरूर फोन करना...।
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि शहनाज़ की इंग्लिश कुछ खास अच्छी नहीं है। फिर भी वह इंग्लिश बोलने की कोशिश करती रही थी और इस दौरान सिद्धार्थ उनका पूरा साथ देते थे। यहां इन की दोस्ती से हमें यह सीखने को मिलता है कि आप अपने दोस्त का मजाक उड़ाने की बजाय उसे प्रोत्साहित करें ताकि वह अपनी जिंदगी में और ज्यादा अच्छा कर पाए। इन सब बातों से पता चलता है कि शुक्ला जी बहुत अच्छे दोस्त थे।
सिद्धार्थ अपनी सरलता और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। वे हमेशा अपने परिवार, खासकर अपनी मां के बहुत करीब थे। उनका जाना इंडस्ट्री और फैंस के लिए एक बड़ा झटका था। 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया, लेकिन उनके काम और यादें हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी। आज फैंस सोशल मीडिया पर #SidharthShukla के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला केवल एक एक्टर नहीं थे, बल्कि प्रेरणा का स्रोत थे। उनकी यादों को हमेशा सम्मान के साथ संजोकर रखा जाएगा।