17 JULTHURSDAY2025 11:56:27 AM
Nari

अंदर चल रहा था जश्न, बाहर बिछ रही थी लाशें... RCB की खुशियाें में शामिल हुए फैंस के साथ  रूह कंपा देने वाला हादसा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Jun, 2025 08:56 AM
अंदर चल रहा था जश्न, बाहर बिछ रही थी लाशें... RCB की खुशियाें में शामिल हुए फैंस के साथ  रूह कंपा देने वाला हादसा

नारी डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की पहली आईपीएल जीत का जश्न बुधवार को दुखद हो गया, जब यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मचने से 50 से अधिक प्रशंसक घायल और बीमार हो गए और कई के मारे जाने की आशंका है। यह घटना उस समय हुई जब प्रशंसक आरसीबी टीम द्वारा आईपीएल 2025 ट्रॉफी उठाने के जश्न में शामिल हो रहे थे।  जहां अंदर जीत का जश्न मना रही थी वहीं बाहर एक के बाद एक मौतें हो रही थी। हालांकि इस हादसे में कितने लोग मरे इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

PunjabKesari
भगदड़ उस समय हुई जब हजारों प्रशंसक विभिन्न द्वारों से जल्दबाजी में स्टेडियम में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस में भरकर पास के बॉरिंग अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि सड़कों पर भीड़भाड़ के कारण एंबुलेंस जल्दी से अस्पताल नहीं पहुंच पाई। एक अलग घटना में, स्टेडियम में कूदने के लिए गेट पर चढ़ते समय एक प्रशंसक गिर गया और उसका पैर टूट गया।बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद, वे भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

PunjabKesari
लोग जश्न की एक झलक पाने के लिए पेड़ों पर चढ़ते और शाखाओं पर बैठते देखे जा सकते हैं। घटना के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कर्नाटक सरकार ने पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विधान सौधा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक विजय परेड को रद्द कर दिया था। पुलिस ने बताया कि वे मंगलवार रात से ही जश्न मना रही भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं। पूरी रात सुरक्षा बल उन्हें नियंत्रित करने और यह सुनिश्चित करने में लगे रहे कि कोई अप्रिय घटना न हो।

PunjabKesari
सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को देखने के लिए विधान सौधा परिसर में भी भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे पहले, जब बुधवार को आरसीबी की टीम एचएएल एयरपोर्ट पर पहुंची, तो उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने उनका व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया। उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को गुलदस्ते भेंट किए। शिवकुमार ने विशेष रूप से क्रिकेटर विराट कोहली का अभिवादन किया और उन्हें आरसीबी टीम का झंडा और कन्नड़ झंडा भेंट किया। विराट कोहली ने खुशी-खुशी झंडे स्वीकार किए और शिवकुमार के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

Related News