28 FEBFRIDAY2025 2:00:52 AM
Nari

दूसरी बार दूल्हा बने रैपर रफ्तार, लाख छिपाने के बाद भी वायरल हुई शादी की तस्वीरें

  • Edited By VANSH Sharma,
  • Updated: 31 Jan, 2025 01:34 PM
दूसरी बार दूल्हा बने रैपर रफ्तार, लाख छिपाने के बाद भी वायरल हुई शादी की तस्वीरें

नारी डेस्क: मशहूर रैपर रफ्तार ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक निजी शादी समारोह में फैशन स्टाइलिस्ट और अभिनेता मनराज जवंदा के साथ शादी कर ली है। हालांकि इस जोड़े ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस खबर की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनकी शादी के जश्न और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और प्रशंसक उनकी केमिस्ट्री को देखकर खुश हैं।


रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जोड़े ने शुक्रवार को 31 जनवरी को एक शानदार समारोह में शादी की। उनकी शादी की एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है। तस्वीर में दूल्हा-दुल्हन पेस्टल रंग के पारंपरिक परिधान पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में कपल प्यार से एक दूसरे को निहारते दिखाई दे रहे हैं।  


रफ्तार और मनराज जवंदा की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। इनमें से एक है उनकी हल्दी सेरेमनी, जिसमें कपल मैचिंग येलो और व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।  इस जोड़े ने अपने संगीत समारोह में वाकई सुर्खियां बटोरीं। एक मनमोहक वीडियो में, रफ़्तार और मनराज सपनों में मिलती है गाने पर डांस करते नजर आए।

PunjabKesari

रफ़्तार और मनराज दोनों ने अपनी शादी के बारे में चुप्पी साध रखी है, और अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। उनकी शादी के बारे में अटकलें तब शुरू हुईं जब वेन्यू एंट्रेंस स्टैंडी की तस्वीर वायरल हुई। स्टैंडी पर लिखा था- "दिलिन और मनराज की शादी के जश्न में आपका स्वागत है। #मनदिलयहींबनेंगे।" रफ़्तार की शादी पहले कोमल वोहरा से हुई थी। दोनों ने पांच साल तक डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2016 में शादी कर ली थी। हालाकि, उन्होंने 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी और जून 2022 में उनका तलाक फाइनल हो गया।
 

Related News