22 DECSUNDAY2024 1:56:36 PM
Nari

रणवीर सिंह ने मां, बहन और पत्नी के साथ देखी कल्कि 2898 एडी, दीपिका की एक्टिंग के हुए कायल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Jul, 2024 01:33 PM
रणवीर सिंह ने मां, बहन और पत्नी के साथ देखी कल्कि 2898 एडी, दीपिका की एक्टिंग के हुए कायल

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह फिल्म कल्कि 2898 एडी काे देखने के बाद अपनी पत्नी के मुरीद हो गए, उन्होंन जमकर दीपिका की तारीफ की। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स तक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। 

PunjabKesari

फिल्म कल्कि 2898 एडी देखने के बाद रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा,‘कल्कि 2898 एडी'एक शानदार सिनेमाई तमाशा है! यही तो बड़े पर्दे का सिनेमा है! तकनीकी निष्पादन में बेहतरीन स्तर की उत्कृष्टता। भारतीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ। नागी सर और टीम को बधाई! प्रभास - रेबेल स्टार धमाल मचा रहे हैं! 

PunjabKesari

एक्टर ने आगे लिखा- कमल हासन उलगनयागन हमेशा के लिए सर्वोच्च हैं! और यदि आप मेरे जैसे अमिताभ बच्चन के कट्टर प्रशंसक हैं तो आप इसे मिस नहीं कर सकते! मेरी प्यारी दीपिका पादुकोण के लिए आप... अपनी शालीनता और गरिमा से हर पल को ऊंचा उठाती हैं। ऐसी मार्मिकता, ऐसी कविता, ऐसी शक्ति। आप अतुलनीय हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं!' 

PunjabKesari

कल प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह, सासु मां अंजू भवनानी और ननद रितिका भवनानी के साथ फिल्म देखने थिएटर पहुंची। इस दौरान दीपिका  व्हाइट कलर की टीशर्ट और काले कोट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं। वहीं रणवीर भी ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे।
 

Related News