![रणबीर कपूर ने ली अंग दान करने की शपथ तो गर्लफ्रेंड आलिया ने कह दी ये बात](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2020_11image_14_34_470560277ranbirnaripunjabkesari-ll.jpg)
बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर के लाडले बेटे हैं। रणबीर को फिल्म इंडस्ट्री में चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से भी जाना जाता है। रणबीर कुछ समय से आलिया भट्ट संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। वहीं एक बार फिर वह सुर्खियों में छा गए हैं। दरअसल, देशभर में 27 नवंबर को 'नेशनल ऑर्गन डोनेशन डे' मनाया गया। इस मौके पर रणबीर कपूर ने अपने अंग दान करने की शपथ ली है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_31_598501302ranbir-naripunjabkesari-1.jpg)
रणबीर कपूर ने ली शपथ
जी हां, 'अमर गांधी फाउंडेशन' द्वारा आयोजित किए गए एक इवेंट में रणबीर कपूर ने अंग दान करने की शपथ ली। एक्टर ने कहा, 'मैं अंग दान करने की शपथ लेता हूं। मुझे उम्मीद है कि इस तरह एक या दो लोगों के जीवन में बदलाव आएंगे और आगे भी यह जारी रहेगा। इसलिए अंग दान करने के बारे में सोचें।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_32_520440117ranbir-naripunjabkesari-2.jpg)
आलिया ने की एक्टर की सराहना
वहीं रणबीर के इस फैसले की सराहना करते हुए उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने कहा, 'लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में जागरुक करना बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में आगे आकर बोलने की जरुरत है। अमर गांधी फाउंडेशन के साथ-साथ कई और संस्थाएं भी लोगों को अंग दान करने के लिए जागरुक कर रही हैं।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_34_140929561alia-naripunjabkesari.jpg)
आपको बता दें बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता और रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर का इसी साल निधन हो गया था। ऋषि कपूर ने भी साल 2014 में अंग दान करने की शपथ ली थी। वहीं रणबीर कपूर के अलावा अब तक प्रियंका चोपड़ा, आर माधवन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आमिर खान समेत कई सेलेब्स अंग दान करने की शपथ ले चुके हैं।