कपूर खानदान इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है। कईं सालों से बी टाउन पर कपूर खानदान राज करते आ रहा है लेकिन शायद यह दिन कपूर फेमिली के लिए ठीक नहीं चल रहे हैं उनकी परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में कपूर फेमिली राजीव कपूर के निधन के गम से उभर भी नहीं पाई थी कि अब उनके सामने एक और समस्या आ गई है।
प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा
दरअसल अब खबरें आ रही हैं कि रणबीर कपूर के फुफेरे भाई अरमान जैन पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कस लिया है जिसके बाद कपूर फेमिली की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल ईडी ने अरमान जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है।
ईडी ने की थी छापेमारी
आपको बता दें कि एक्टर राजीव कपूर के निधन वाले दिन ईडी ने अरमान के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा था जिसमें उन्हें निजी फर्म से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरमान जैन के लिंक के कुछ सबूत भी मिले थे इसी के आधार पर अब ईडी ने उन्हें समन भेजा है। बता दें कि इस मामले में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को भी ईडी ने तलब किया था। इतना ही नहीं इस मामले में टॉप सिक्योरिटीज ग्रुप के प्रमोटर और सरनाईक के करीबी अमित चंदोले को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि इस मामले में पहले शिवसेना के एमएलए प्रताप सरनायक और बाद में प्रताप के बेटे विहंग सरनायक से भी पूछताछ हो चुकी है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अरमान जैन विहंग सरनायक के करीबी बताए जाते हैं और विहंग की अरमान के साथ व्हाट्सएप चैट के आधार पर ही ईडी ने आदर जैन को समन जारी किया है।
गौरतलब है कि अरमान जैन रणधीर कपूर और राजीव कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे हैं। खबरें हैं कि मंगलवार को जब राजीव कपूर का निधन हुआ तो उस वक्त ईडी ने अरमान के घर पर छापा मारा था।