23 DECMONDAY2024 12:43:40 AM
Nari

'वो ड्रामा क्वीन है, झूठ बोल रही', टूटती शादी पर छलका सुष्मिता सेन के भाई का दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Oct, 2022 06:31 PM
'वो ड्रामा क्वीन है, झूठ बोल रही', टूटती शादी पर छलका सुष्मिता सेन के भाई का दर्द

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का रिश्ता खत्म होने की कगार पर है हाल ही में चारू असोपा ने पति राजीव सेन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। यहां तक कि चारू ने कहा था राजीव उन्हें मारते-पीटते हैं, गालियां देते हैं और उन पर शक करते हैं। वहीं अब इस मामले पर खुद राजीव ने चुप्पी तोड़ी है।

PunjabKesari

राजीव ने चारू को ड्रामा क्वीन बताया है एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में राजीव ने कहा- 'मैं उसे इसीलिए ड्रामा क्वीन कहता हूं। अगर उसे तलाक चाहिए तो वो मुझे और मेरे परिवार को सीधा कॉल कर सकती है लेकिन इन सब के लिए मीडिया को फोन करने की क्या जरूरत थी। वो स्टेबल इंसान नहीं है। मेरे ऊपर उसने झूठे आरोप लगाए हैं कि मैं महीनों तक उसे छोड़कर चला जाता था, मैं गालियां देता हूं, मैंने उसके साथ मारपीट की है।'

PunjabKesari

राजीव कहते हैं, 'मैंने मीडिया से कभी भी कुछ नहीं कहा है। उसके आरोपों का जवाब देते हुए मैंने हमेशा खुद को सिर्फ डिफेंड किया है। अब तो सच में मैं अपनी बेटी की सेफ्टी को लेकर परेशान हूं, क्योंकि वो चारू के साथ है। अपनी बेटी की सेफ्टी के लिए मैं जरूरी एक्शन लूंगा। यूट्यूब वीडियोज और मीडिया के जरिए हमारी जिंदगी पहले से पब्लिक है लोग समझते हैं कि क्या हो रहा है, कौन गलत है और कौन सही। चारू और उसके परिवार के बारे में मैं भी काफी कुछ कह सकता हूं लेकिन मैं उनको इज्जत देना चाहता हूं।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि चारू ने राजीव सेन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शादी के बाद से उनमें लगातार झगड़े हो रहे हैं लड़-झगड़ कर राजीव महीनों और हफ्तों के लिये गायब रहते हैं। लॉकडाउन से कुछ दिन पहले भी राजीव तीन महीनों के लिये उन्हें छोड़कर चले गए थे। चारू ने बताया कि राजीव उन्हें मारते पीटते भी हैं वह कहती हैं- 'राजीव बहुत गुस्से वाले हैं। उन्होंने मुझे गालियां भी दीं और मुझ पर हाथ भी उठाया। वह मुझ पर शक करते हैं कि मैं उन्हें धोखा दे रही हूं। जब मैं एक शो की शूटिंग कर रही थी तो उन्होंने मेरे को-एक्टर को मैसेज भेजकर मुझसे दूर रहने के लिए कहा था। मेरे लिए काम करना मुश्किल हो गया था।'

PunjabKesari

चारू का कहना है कि उन्हें अब पछतावा होता है कि उन्होंने शादी को दूसरा मौका दिया जो उनकी सबसे बड़ी गलती थी। चारू कहती हैं कि जब उन्होंने अपनी फैमिली को राजीव की हरकतों के बारे में बताया तो उन्होंने भी उनके फैसले को सही बताया। बता दें चारू और राजीव सेन 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे दोनों ने कई बार अलग होने का ऐलान किया लेकिन फिर वे एक हो जाते। अब एक बार फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। देखना यह है कि क्या सच में अब दोनों के रास्ते अलग हो जाएंगे। 

Related News