23 DECMONDAY2024 2:58:14 AM
Nari

श्रद्धांजलिः राहुल वैद्य ने शेयर किया लता जी के साथ वीडियो, हिना खान ने गाए स्वर कोकिला जी के गाने!

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 07 Feb, 2022 12:57 PM
श्रद्धांजलिः राहुल वैद्य ने शेयर किया लता जी के साथ वीडियो, हिना खान ने गाए स्वर कोकिला जी के गाने!

स्वर कोकिला लता मंगेशकर कल दुनिया को अलविदा कह गई। वो पिछले 28 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। कल शाम को उन्हें राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम विदाई दी गई। लता जी को अंतिम विदाई देने राजनीति और फिल्मी दुनिया से जुड़े तमाम हस्तियां पहुंची थी। वहीं, सोशल मीडिया पर भी फैंस और सेलेब्स उन्हें लगातार याद कर रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस हिना खान और सिंगर राहुल वैद्य समेत कई सेलेब्स ने भी उन्हें याद किया।

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने खास अंदाज में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लता दीदी के ही गानों को गाकर उन्हें ट्रिब्यूट देने की कोशिश की।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

वहीं, सिंगर राहुल वैद्य ने लता जी के साथ अपना इंटरव्यू शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘ओम शांति, लता जी आप आज हमें छोड़कर चली गईं हैं, लेकिन आपकी आवाज तब तक जीवित रहेगी जब तक ये दुनिया है. मैं मानता हूं कि भगवान चाहते थे कि आप उनके लिए गाओ इसलिए वो आपको ले गए. बहुत ज्यादा दुखी हूं. आप जहां भी हों वहां खुशी से रहें। इसके अलावा भी कई सिंगर्स और लता जी के करीबियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर पिछले कुछ दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थी. अस्पताल में लता मंगेशकर का लगातार इलाज चल रहा था। पहले उनके स्वस्थ होने की खबर सामने आई थी लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। मगर वह जिंदगी की जंग हार गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

लता जी 8 जनवरी को कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना और दुआएं की जाने लगी। बड़े-बड़े सितारों से लेकर राजनीतिज्ञ उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहे थे लेकिन भगवान को शायद कुछ ओर ही मंजूर था।

लता मंगेशकर पिछले 7 दशकों से गायिकी के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थी। लता जी 36 से ज्यादा भाषाओं में करीब 30 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं। 

Related News