03 JANFRIDAY2025 8:51:18 PM
Nari

राहुल राॅय की हालत में हो रहा सुधार, शूटिंग करते हुए आया था ब्रेन स्ट्रोक

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Nov, 2020 04:37 PM
राहुल राॅय की हालत में हो रहा सुधार, शूटिंग करते हुए आया था ब्रेन स्ट्रोक

फिल्म 'आशिकी' से रातों-रात स्टार बने एक्टर राहुल राॅय अस्पताल में भर्ती है। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के चलते मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं अब राहुल राॅय की सेहत से जुड़ी जानकारी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल राॅय की हालत में पहले से काफी सुधार हुआ है। एक्टर की सेहत से जुड़ी यह जानकारी फिल्म निर्माता निवेदिता बसु ने दी है। 

PunjabKesari

निवेदिता बसु ने बताया, 'उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।' उन्होंने राहुल की हालत के बारे में बात करते हुए बताया, '12 डिग्री सेल्सियस पर हम फिल्म 'लिव द बैटल' को शूट कर रहे थे। कारगिल का ये मौसम असाधारण है। राहुल राॅय को वहां पड़ने वाली ठंड से परेशानी हुई और वह बीमार हो गए। अभी भी राहुल का एक दिन का शूट बचा हुआ है। जब हमें उनकी हालत के बारे में पता चला तो हम ने नितिन से राहुल को वापिस ले जाने के लिए कहा।' 

PunjabKesari

निवेदिता ने आगे कहा, 'एयरलिफ्ट कर राहुल को नितिन श्रीनगर लेकर आए। फिर वहां से उन्हें मुंबई लाया गया। प्रोडक्शन हाउस की तरफ से राहुल पर सारा खर्चा किया जा रहा है। इस समय उनका इलाज नानावती अस्पताल में चल रहा है। ऐसी अफवाह फैल रही है कि प्रोडक्शन हाउस राहुल का खर्चा नहीं उठा रहा है। जो कि बिल्कुल गलत है। हम सब राहुल के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।' 

PunjabKesari

गौलतलब है कि राहुल राॅय की हालत काफी नाजुक है। एक्टर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। डाॅक्टर्स का कहना है कि राहुल के दिमाग के बाएं हिस्से में खून के थक्के जम गए हैं। जिस वजह से उन्हें ठीक होने में समय लगेगा। आपको बता दें इन दिनों राहुल राॅय श्रीनगर में फिल्म कारगिल की शूटिंग कर रहे थे। वहां ज्यादा ऊंचाई होने के कारण आक्सीजन की कमी थी। जिस वजह से टीम मेंबर्स को भी सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी।

Related News