23 DECMONDAY2024 5:13:03 AM
Nari

रिया को सपोर्ट करने पर राधिका मदान बोलीं- इसका मतलब ये नहीं कि हम सुशांत के खिलाफ हैं

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 12 Sep, 2020 10:13 AM
रिया को सपोर्ट करने पर राधिका मदान बोलीं- इसका मतलब ये नहीं कि हम सुशांत के खिलाफ हैं

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में कईं स्टार्स आ रहे हैं। सोनम कपूर, करीना कपूर समेत कईं स्टार्स ने रिया को सपोर्ट किया था और अब रिया के समर्थन में एक्ट्रेस राधिका मदान भी आ गई हैं और उन्होंने रिया को सपोर्ट करने से भड़कें लोगों को एक मैसेज भी दिया है। 

हाल ही में राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है और इस पोस्ट के तहत राधिका ने लिखा कि ,' रिया को सपोर्ट करने का अर्थ यह नहीं कि लोग सुशांत सिंह राजपूत का अपमान कर रहे हैं। '

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट 

राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा ,' सुशांत वह एक्टर हैं जिन्हें मैंने टीवी से फिल्मों तरफ जाते देखा है। उन्होंने मुझे इसकी प्रेरणा दी है और जब भी मैं उनके बारे में सोचती हूं तो मेरे दिल दुखता है। निश्चित तौर पर मैं लेकिन सुशांत के लिए न्याय चाहती हूं लेकिन रिया के साथ इस तरह का व्यवहार देखकर मेरा दिल बहुत दुखता है जबकि वह अभी तक दोषी भी करार नहीं हुई है। '

रिया को सपोर्ट करना सुशांत का अपमान नहीं 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sushant was the one who I looked upto while I was transitioning from Television to Movies. He was the one who inspired me to take that step and it breaks my heart when I think of him. Ofcourse I want Justice for him but it also breaks my heart to see another person being treated so inhumanely when she has not even been convicted yet. For all those people celebrating that justice has been served to Sushant by Rhea's arrest..let me tell you that she has NOT been arrested for the charges imposed on her by the Media or by Sushant's lawyer . The justice is YET to be served and I hope it is served with all fairness.🙏 #Repost @waseem.blr (@get_repost) ・・・ To everyone who is asking why is it important for us to speak up for Rhea. It's not just about Rhea. It's about all of us.

A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on Sep 10, 2020 at 5:20am PDT

राधिका मदान ने आगे कहा कि रिया को सपोर्ट करने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि लोग सुशांत का अपमान कर रहे हैं उन्होंने ने कहा कि वह खुद सुशांत के लिए न्याय चाहती हैं लेकिन राधिका ने इस केस में रिया के साथ हो रहे व्यवहार से आपत्ति भी जताई है।  

रिया की गिरफ्तारी पर खुश हुए लोगों को भी बोली राधिका 

PunjabKesari

राधिका ने उन लोगों को भी एक मैसेज दिया है जो रिया की गिरफ्तारी से खुश हैं। राधिका ने कहा ,' जो लोग सोच रहे हैं कि रिया की गिरफ्तारी से सुशांत को न्याय मिल गया है... तो आपको बता दूं कि वह अभी उन आरोपों में गिरफ्तार नहीं हुई है जो मीडिया या सुशांत के वकील लगा रहे हैं। न्याय मिलना अभी बाकी है और मुझे उम्मीद है कि यह निष्पक्षता के साथ मिलेगा।'

Related News