23 DECMONDAY2024 3:14:20 AM
Nari

अमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आर माधवन बोले- फिल्म की क्वालिटी ही उसे बनाती है Flop

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Aug, 2022 11:24 AM
अमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आर माधवन बोले- फिल्म की क्वालिटी ही उसे बनाती है Flop

सिनेमा हॉल मालिकों से लेकर फिल्म जगत और दर्शकों के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ के लिए जबरदस्त रोमांच था, लेकिन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन कमजोर रहा।  बॉलीवुड की फिल्में ना चलने को लेक एक्टर आर माधवन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बताया कि आखिर किस कारण  ‘लाल सिंह चड्ढा’ नहीं चल पाई। 

PunjabKesari
हाल में आर माधवन की आने वाली फिल्म 'धोखा' का टीजर लॉन्च हुआ है। इस फिल्म में माधवन के साथ अपारशक्ति खुराना, खुशाली कुमार और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। टीजर लॉन्च के मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर ऑडियंस को अच्छी फिल्म मिलेगी तो वो थिएटर तक जरूर आएंगे। उन्होंने कहा- आमिर ने भी फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है लेकिन ऑडियंस अब वर्ल्ड सिनेमा की तरफ चली गई है और फिर उससे तुलना भी करती है।

PunjabKesari
जब आर माधवन से सवाल पूछा गया कि आपकी हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ थिएटर्स में कामयाब रही हैं, लेकिन आखिर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ क्यों नहीं चल रही है। इस पर उन्होंने कहा- कोई भी अपनी फिल्म शुरू करते हुए यह नहीं सोचता है कि वह गलत फिल्म पर काम कर रहा है। हर फिल्म के लिए एक्टर बहुत मेहनत करते हैं। मुझे लगता है कि मेरी फिल्म और Laal Singh Chaddha में थोड़ा अंतर था।

PunjabKesari
पिछले कुछ समय से साउथ फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ रही हैं। इस सावल के जवाब में एक्टर ने कहा- यह बात सच है कि बीते समय में साउथ फिल्मों ने बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर परफॉर्म किया है। लेकिन वो फिल्में भी गिनती की हैं, ऐसे में इस मुकाबले को आप पैटर्न मान सकते हैं। उन्होंने आगे कहा- मैं अपनी फिल्मों का रीमेक नहीं बनाता हूं। मुझसे '3 इडियट्स' का तमिल में रीमेक बनाने के लिए कहा गया था, मगर मैंने ऐसा नहीं किया। 

PunjabKesari
माधवन ने आगे कहा- कोरोना काल में सिनेमाघरों के बंद होने के चलते ऑडियंस के फिल्म सिलेक्शन में काफी बदलाव आया है। लोग अब वर्ल्ड वाइड कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते हैं, ऐसे में हमें और बेहतर फिल्में बनानी होंगी। माधवन का कहना है कि फिल्म की क्वालिटी ही उसे हिट या फ्लॉप बनाती है।

Related News