05 JANSUNDAY2025 9:58:37 PM
Nari

शादी के डेढ़ साल बाद मां बनी 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल, पहले बच्चे का किया स्वागत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Nov, 2024 02:30 PM
शादी के डेढ़ साल बाद मां बनी 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल, पहले बच्चे का किया स्वागत

नारी डेस्क:  'प्यार का पंचनामा', 'प्यार का पंचनामा 2' और 'जय मम्मी दी' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री सोनाली सहगल मां बन गई है। उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया हैं।  एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी है, हालांकि सोनाली सहगल और उनके पति आशीष सजनानी की ओर से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। 

PunjabKesari
करीबी सूत्र ने बताया कि सोनाली ने बुधवार शाम को सांताक्रूज के सूर्या अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी सामान्य थी, मां- बेटी दोनों ठीक हैं। सूत्र ने बताया कि "सोनाली और आशीष अपनी नन्ही सी खुशी के आगमन से बेहद खुश हैं यह उनके जीवन का सबसे खास दिन है और वे अपने रास्ते में आए सभी प्यार के लिए आभार से भरे हुए हैं। "

PunjabKesari
सोनाली और अशेष ने पिछले साल जून में शादी की थी और इस साल अगस्त में, जोड़े ने घोषणा की कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। सोनाली ने मिस इंटरनेशनल 2006 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और शीर्ष 12 में रहीं। उनकी पहली फिल्म 2011 की प्यार का पंचनामा थी जिसमें कार्तिक आर्यन ने अभिनय किया था और इसे लव रंजन ने निर्देशित किया था।  इसके बाद उन्हें प्यार का पंचनामा 2 और वेडिंग पुलाव में देखा गया। अभिनेत्री को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक विज्ञापन में भी देखा गया था।
 

Related News