22 NOVFRIDAY2024 2:52:36 PM
Nari

Pudina Hair mask: हफ्ते में 2 बार लगाएं यह मास्क, बालों का झड़ना होगा कम

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 09 Feb, 2021 10:31 AM
Pudina Hair mask: हफ्ते में 2 बार लगाएं यह मास्क, बालों का झड़ना होगा कम

पुदीना तो हर घर में आम है यह हर एक महिला का फेवरेट भी है। रायते से लेकर चटनी तक पुदीना हमारे खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह हमारे बालों के लिए भी बेहद लाभकारी होता है। पुदीना उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें बाल झड़ने की समस्या रहती है आप इस समस्या का हल पुदीने से निकाल सकते हैं। जी हां आपको बस घर पर ही इसका हेयरमास्क लगाना है और इसके बाद आप खुद इसका असर देखेंगे। 

PunjabKesari

तो चलिए आपको बताते हैं पुदीने से आप फेसमास्क कैसे बना सकते हैं

इसके लिए आपको चाहिए

. 8 से 10 पुदीने के पत्ते
. चने की दाल
. दही

ऐसे बनाएं हेयर मास्क 

. अब आप चने की दाल को पीस लें
. इसके बाद आप पुदीने की पत्तियों को पीस लें 
. अब आप इसमें दही डालें
. इसे अच्छे से मिला लाें
. और अब आप इसे अपने बालों में लगा लें

इस तरह करें प्रयोग 

अब आपको बता दें कि आप इस पैक को कैसे उपयोग कर सकते हैं...

. आप हफ्ते में 2 बार यह लेप लगाएं

PunjabKesari
. इसे लगाने के बाद आप 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें अब आप बाल धो लें
. आपको खुद ही अपने बालों में बदलाव देखने को मिलेंगे। 

हेयर मास्क लगाने का फायदा

. सुंदर और शाइनी होंगे बाल
. बालों का झड़ना 70 प्रतिशत होगा कम 
. बेजान बालों में डाले जान
. बालों की ग्रोथ करे
. बालों को बनाए मजबूत 

Related News