औषधीय गुणों से भरपूर पुदीने का इस्तेमाल सदियों से कई ब्यूटी व हैल्थ प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए किया जाता है। पेट की समस्याओं से लेकर चेहरे के दाग-धब्बे और मुंहासे दूर करने में पुदीना बहुत फायदेमंद है। यहां हम आपको पुदीने से बना एक ऐसा ही टोनर बताएंगे, जिससे आप कई प्रॉब्लम्स का समाधान कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं होममेड टोनर बनाने का तरीका...
सामग्रीः
- पुदीने की पत्तियां व डंठल
- एलोवेरा जेल
-गुलाबजल
- बादाम तेल
कैसे बनाएं टोनर?
1. सबसे पहले पुदीने की पत्तियों व डंठल को अलग करके अच्छी तरह धो लें।
2. इसके बाद 1 कप पानी में पुदीने की पत्तियों व डंठल को उबाल लें। जब एक उबाल आ जाए तो गैस धीमी करके पकने दें। ध्यान रखें कि बीच-बीच में इसे चलाते रहें।
3. 15-20 मिनट बाद गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। फिर इसे छानकर एक स्प्रे बोतल में डाल दें।
स्किन के हिसाब से करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो इसे ऐसे ही इस्तेमाल करें। ड्राई स्किन वाले लोग टोनर में 5-6 बूंदें बादाम तेल या एलोवेरा जेल डाल दें। ऑयली व सेंसटिव स्किन वाले लोग इसमें गुलाबजल मिला सकते हैं। आप इसे कम सेकम 15 दिन के लिए स्टोर कर सकते हैं लेकिन इसे फ्रिज में ही रखें।
कैसे करें इस्तेमाल?
1. आप चेहरे पर जब भी कोई फैस पैक लगाते हैं तो इसे उसमें मिला लें।
2. रात को सोने से पहले आप इसे मेकअप रिमूवर की तरह यूज कर सकते हैं। इसके अलावा इसे लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह चेहरा साफ करें।
3. इसके अलावा आप इसे मेकअप करते समय टोनर की तरह भी यूज कर सकते हैं।
क्यों फायदेमंद है यह टोनर?
अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा दाग-धब्बें है तो इससे गायब हो जाएंगे। वहीं टैनिंग रिमूव करने के लिए भी यह पैक बहुत फायदेमंद है। साथ ही इससे चेहरे की डलनेस भी दूर हो जाएगी और चेहरा ग्लो करेगा।