21 APRMONDAY2025 7:46:18 PM
Nari

Miss World के दौरान प्रियंका ने खुद को ढकने के लिए लपेट लिया था  दुपट्टा, साफ कह दिया था- नहीं पहनूंगी बिकनी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Mar, 2025 05:21 PM
Miss World के दौरान प्रियंका ने खुद को ढकने के लिए लपेट लिया था  दुपट्टा, साफ कह दिया था- नहीं पहनूंगी बिकनी

नारी डेस्क:  देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती से भला कौन वाकिफ नहीं है। उनके बोल्डनेस और अदाओं का जादू देश ही नहीं विदेश में भी खूब चलता है। पर आपको यह मालूम है कि प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड पेजेंट में बिकनी पहनने से साफ इंकार कर दिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में देसी गर्ल की मां मधु चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को याद करते हुए बताया कि कैसे उनकी बेटी ने खुद को गरिमा के साथ पेश किया था।

PunjabKesari

लेहरन रेट्रो से बात करते हुए मधु चोपड़ा ने 2000 में अपनी बेटी के सौंदर्य प्रतियोगिता के दिनों का जिक्र करते हुए कहा- प्रियंका अपने फैसले पर अडिग  रहीं और इसका बहुत सम्मान किया गया। पीसी ने टू-पीस स्विमवियर पहनने से मना कर दिया और खुद को बहुत पेशेवर तरीके से पेश किया। डॉ. मधु ने बताया कि उस समय पिछले ही साल (1999) युक्ता मुखी ने ये खिताब जीता था, इसलिए हमें पता था कि मौके कम हैं. सब सोच रहे थे कि इस बार फिर भारत जीत पाएगा कि नहीं तब किसी ने हमसे कहा ‘ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन हो सकता है’।

PunjabKesari

मधु चोपड़ा कहती हैं-“प्रियंका का नेचर, उनका आचरण, कुछ भी आप देखिए स्विमवियर में भी उन्होंने कमाल किया। एक ऑर्गनाइजर ने उनसे कहा था टू-पीस पहनो.,लेकिन प्रियंका ने साफ ना कह दिया., वह ऐसी ही हैं अपनी गरिमा को हमेशा बनाए रखती हैं। उसने कभी कोई नखरे नहीं किए, बस इसलिए ही उनको भी आखिरकार प्रियंका के फैसले का सम्मान करना पड़ा.”।  उन्होंने कहा- जहां सभी प्रतिद्वंदियों ने बिकिनी राउंड में टू पीस पहना तो वहां प्रियंका ने पिंक कलर का स्विमसूट के साथ सारंग (पल्लू) लपेटे नजर आई थी। 

PunjabKesari
प्रियंका की मां का कहना है कि " उनकी बेटी सुष्मिता सेन से बहुत प्रेरित हैं और लारा दत्ता ने ही उनके मिस वर्ल्ड बनने के सफर में अहम भूमिका निभाई थी। कपड़े पहनने से लेकर चलने और मेकअप लगाने तक, यह सब प्रियंका को लारा दत्ता ने सिखाया था। वास्तव में, वह और दीया मिर्ज़ा लारा को उनकी इतनी मदद करने के लिए "मा" कहकर बुलाती थीं। इससे पहले, पीसी सिर्फ काजल का इस्तेमाल करती थीं। इन दोनों ने पिछले कई सालों में एक बेहतरीन रिश्ता बनाए रखा है" । बता दें कि मिस इंडिया 2000 में जबकि प्रियंका चोपड़ा हार गई थीं. तब मिस इंडिया का ताज एक्ट्रेस लारा दत्ता ने जीता था। 

Related News