23 DECMONDAY2024 3:53:10 AM
Nari

'तुम मिस वर्ल्ड हो तो यह मत सोचना' जब माइक फेंककर प्रियंका पर चिल्लाने लगा था कोरियॉग्रफर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 16 Mar, 2021 12:59 PM
'तुम मिस वर्ल्ड हो तो यह मत सोचना' जब माइक फेंककर प्रियंका पर चिल्लाने लगा था कोरियॉग्रफर

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। आज उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है लेकिन कुछ प्रियंका से जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं जिससे उनके फैंस अनजान हैं। बीते कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस की किताब Unfinished: A Memoir रिलीज हुई है। जिसमें प्रियंका ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों को शेयर किया है। ऐसा ही एक किस्सा शूटिंग के दौरान का है जब कोरियॉग्रफर ने उन्हें बुरी तरह बेइज्ज किया था।

PunjabKesari

प्रियंका पर चिल्लाने लगा था कोरियॉग्रफर 

प्रियंका बताती हैं कि वह फिल्म 'अंदाज' की शूटिंग कर रही थीं। तभी एक डांस सीन के दौरान वह स्टेप को सही से मैच नहीं कर पा रही थी। तभी गुस्से में कोरियॉग्रफर राजू खान ने अपने हाथ से माइक फेंक दिया और बुरी तरह से चिल्लाने लग गए। कोरियॉग्रफर ने प्रियंका को डांटते हुए कहा था, 'क्योंकि तुम मिस वर्ल्ड हो तो ऐसा मत सोचना कि तुम डांस भी कर लोगी। किसी भी काम को करने से पहले उसे सही तरह से सीखकर आओ।'

PunjabKesari

इस घटना से सीखा सबक 

एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा था कि उनके साथ करियर के शुरूआत में हुई यह घटना उनके लिए बहुत बड़ा सबक बन गई थी। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें इस घटना से प्रफेशनल होने के अंतर का पता चला साथ ही यह भी समझ आ गई कि पूरी तैयारी के साथ आना जरूरी होता है। 

PunjabKesari

पिता ने दी थी यह खास सलाह 

प्रियंका ने आगे बताया कि मिस वर्ल्ड जीतने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलने शुरू हो गए थे। तब उनके पिता ने सलाह देते हुए कहा था, 'मैं नहीं चाहता कि तुम जिंदगी में यह सोचो कि अगर ऐसा किया होता तो क्या होता। तुम्हें खुद ट्राई करना होगा और अगर तुम सफल नहीं होती हो तो अपने कॉलेज वापिस चली जाना और दूसरा कुछ कर लेना।'

Related News