22 DECSUNDAY2024 4:42:08 PM
Nari

पति निक के बर्थडे पर रोमांटिक हुई प्रियंका चोपड़ा, स्पेशल तरीके से किया Wish

  • Edited By palak,
  • Updated: 17 Sep, 2023 04:56 PM
पति निक के बर्थडे पर रोमांटिक हुई प्रियंका चोपड़ा, स्पेशल तरीके से किया Wish

बॉलीवुड के क्यूट कपल्स की बात करें तो उसमें निक और प्रियंका भी आते हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है। ऐसे में दोनों की एक झलक पाने के लिए फैंस हर समय एक्साइटेड रहते हैं। वहीं खुद प्रियंका भी अपनी और निक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति के बर्थडे पर उनकी कुछ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका निक पर प्यार लुटाती दिख रही हैं।

खास अंदाज में किया बर्थडे विश 

निक जोन्स का बर्थडे बीते दिन था ऐसे में प्रियंका ने अपने पति के खास दिन पर उन्हें बर्थडे विश करते हुए कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की हैं। जहां एक तस्वीर में प्रियंका निक को किस करती दिख रही हैं वहीं दूसरी में निक बेटी मालती को दूध पिलाते दिख रहे हैं। तस्वीरों के साथ-साथ एक्ट्रेस ने बहुत ही प्यारा सा कैप्शन दिया है।एक्ट्रेस ने लिखा कि - 'तुम्हारे लिए जश्न मनाना मेरी सबसे बड़ी खुशी है तुमने मुझे कई रास्तों पर चलने के लिए मोटिवेट किया है, जो मुझे संभव नहीं लगते थे तुमने मुझे वह सुकून दिया है जिससे मैं हमेशा अंजान थी। तुमने ऐसा प्यार दिया जो सिर्फ तुम दे सकते हो मेरे बर्थडे बॉय मैं तुमसे प्यार करती हूं मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे सारे सपने पूरी हों, हैप्पी बर्थडे बेबी।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

बाप-बेटी के प्यार पर फिदा हुए फैंस 

प्रियंका ने एक ऐसी तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें निक बेटी मालती को दूध पिलाते दिख रहे थे। ऐसे में निक का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'आखिरी वाली तस्वीर कूल डैड की वाइब्स दे रही है।'   

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'आखिरी तस्वीर सबसे प्यारी है, मालती कैमरे की ओर देख रही है और निक विचारों में खोए हुए हैं।'

PunjabKesari

अन्य ने लिखा  - 'आखिरी तस्वीर !'  

PunjabKesari

प्रियंका से 10 साल छोटे हैं निक 

हालांकि प्रियंका चोपड़ा से निक 10 साल छोटे हैं लेकिन दोनों ने कभी भी इस बात का असर अपने रिश्ते पर नहीं पड़ने दिया। हालांकि प्रियंका काफी ट्रोल हुई थी लेकिन फिर भी उन्होंने सब बातों को नजरअंदाज किया। दोनों की शादी 2018 में हुई थी और सेरोगेसी के जरिए उन्होंने अपनी बेटी मालती मेरी जोनस का स्वागत किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)


 

Related News